नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह सिनेमा जगत के क्यूट कपल हैं, जिनकी केमिस्ट्री हर बार फैंस का दिल जीत लेती है। आज नेहा और रोहन अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए तमाम फैंस कपल को अलग-अलग अंदाज में बधाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, कुछ सेलेब्स ने भी नेहा और रोहन को इस खास दिन पर स्पेशल फील करवाया है। इसी कड़ी में अब टोनी कक्कड़ ने नेहा और रोहनप्रीत को खास अंदाज में बधाई दी है।
Photo: नेहा और रोहनप्रीत की एनिवर्सरी पर टोनी कक्कड़ ने शेयर की खास तस्वीर, लिखी दिल छू लेने वाली बात
दरअसल, टोनी कक्कड़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नेहा और रोहन की शादी का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन बने हुए काफी सुंदर लग रहे हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि गोल्डन और लाल कलर की शेरवानी में रोहनप्रीत सिंह काफी हैंडसम लग रहे हैं और लाल रंग के लहंगे में नेहा कमाल की लग रही हैं। वहीं, टोनी कपल के पीछे खड़े हैं।
यह भी पढ़ें:- Neha-Rohanpreet: प्यार से उठ चुका था नेहा कक्कड़ का विश्वास, इस गाने ने रोहनप्रीत से मिला बदल दी पूरी किस्मत
इस तस्वीर के साथ टोनी कक्कड़ ने जो कैप्शन लिखा है, उसने सबका ध्यान खींच लिया। टोनी ने लिखा, 'सीता राम जैसे हमेशा साथ रहो। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी रोहन और नेहा। लव यू।' टोनी द्वारा शेयर की गई यह फोटो फैंस को खूब पसंद आ रही है। खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को 70 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें:- Jaya Bachchan: जया बच्चन की मिमिक्री करती नजर आई यह लड़की, सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुआ वीडियो
View this post on Instagram
बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने साल 2020 में शादी रचाई थी। शादी से पहले दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया था। रोहन और नेहा की पहली मुलाकात गाने 'नेहू द व्याह' के सेट पर हुई थी। रोहन पहली मुलाकात में ही नेहा पर अपना दिल हार बैठे थे और जब उन्होंने नेहा को प्रपोज किया था तब पहली बार में नेहा ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। ऐसा इसलिए था क्योंकि नेहा सीधा शादी करना चाहती थीं और इसी वजह से दोनों ने कुछ समय के अंदर ही शादी करने का फैसला ले लिया।