पाकिस्तान हमेशा से ही भारत को किसी न किसी तरह से नीचा दिखाने की कोशिश करता रहता है। बार-बार मुंह की खाने का बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। अब अपनी एक फिल्म ढाई चाल के बहाने पाकिस्तान ने फिर से भारत के खिलाफ जहर उगलकर अपनी नफरत को सबके सामने जगजाहिर कर दिया है। यहां तक कि इस फिल्म के बहाने पाकिस्तान ने अपनी हरकतों का ठीकरा भी भारते के मत्थे मढ़ने की कोशिश की है। ट्रेलर में कलाकार साफ तौर पर भारत की बुराई करते नजर आ रहे हैं।
Dhaai Chal Trailer: पाकिस्तान ने अब फिल्म के बहाने उगला जहर, ट्रेलर में खुलेआम भारत की बुराई करते दिखाई दिए कलाकार
फिल्म ढाई चाल के ट्रेलर में पाकिस्तानी कलाकार भारत के खिलाफ जिस तरह से जहर उगलते नजर आ रहे हैं, उसमें साफ तौर पर भारत के प्रति नफरत दिखाई दे रही है। अब अपनी फिल्मों के जरिए हमारे देश के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने की पाकिस्तान की ये कोशिश बेहद ही शर्मनाक है। अब तक तो पाकिस्तान चोरी छिपे ही भारत पर वार करता आया है और हमेशा ही अपने मंसूबों को छिपाने की कोशिश की है, लेकिन फिल्म ढाई चाल के ट्रेलर के बाद पाकिस्तान की छोटी सोच सबके सामने आ गई है।
मुंबई में ताज होटल पर हुए 26/11 हमले, पुलवामा में आतंकवादी हमला, पार्लियामेंट अटैक समेत पुलवामा और उरी जैसे हमलों में हमारें देश के कई बेगुनाह नागरिकों और जाबांज सैनिकों ने अपनी जान गवां दी थी, लेकिन अब इस ट्रेलर में पाकिस्तानी कालाकार इन सब हमलों के लिए उल्टा भारत को ही जिम्मदार ठहराते नजर आ रहे हैं। ये तो पाकिस्तान की ऐसी हरकत हो गई जैसे 'चोरी की चोरी और सीना जोरी'। इससे पाकिस्तान ने दुनिया के सामने खुद ही अपनी छोटी सोच उजागर कर दी है। क्योंकि यह बात पूरी दुनिया जानती है कि आतंकवादियों को पनाह देने वाला एक मात्र देश कौन सा है।
फिल्म ढाई चाल की कहानी भारतीय नौसेना के रिटायर्ड ऑफिसर कुलभूषण जाधव पर आधारित बताई जा रही है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर की पोस्ट में भी भारत के प्रति नफरत दिखाई दे रही है। आपको बता दें कि आयाशा उमर फिल्म ढाई चाल में एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाती हुई दिखाई देने वाली हैं। एक्ट्रेस ने इस ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा, 'ढाई चाल का पहले ट्रेलर कुलभूषण जाधव पर बेस्ड'। इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा, यह बॉलीवुड नहीं, जहां तुम इंडियंस हर जंग जीत जाते हो। यह हमारे प्यारे अभिनेता "रशीद नाज़" को विनम्र श्रद्धांजलि है।