{"_id":"5c3580ebbdec22570a420b5f","slug":"paresh-rawal-criticised-vivek-oberoi-film-pm-narendra-modi-said-on-one-can-play-role-better-to-me","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बॉयोपिक में पीएम मोदी के लुक में विवेक ओबेरॉय को देख परेश रावल बोले-मुझसे अच्छे नहीं","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
बॉयोपिक में पीएम मोदी के लुक में विवेक ओबेरॉय को देख परेश रावल बोले-मुझसे अच्छे नहीं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विजय जैन
Updated Wed, 09 Jan 2019 10:37 AM IST
विज्ञापन
Vivek Oberoi
- फोटो : file photo
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक की भी काफी चर्चा हो रही है। फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय मुख्य भूमिका में हैं। बीते दिनों फिल्म में विवेक ओबरॉय का फर्स्ट लुक और पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसके दर्शक पसंद कर रहे हैं।
Trending Videos
Paresh Rawal
- फोटो : file photo
फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की तरह अब 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लेकर भी कई राजनेता और अभिनेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस कड़ी में कलाकार और बीजेपी सांसद परेश रावल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो एक्टर परेश रावल ने विवेक ओबरॉय की फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की आलोचना की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परेश रावल
- फोटो : file photo
हाल ही में मीडिया से बात करते हुए परेश रावल ने कहा है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार मेरे अलावा और कोई अच्छे से नहीं कर सकता है। पता हो कि विवेक ओबरॉय से पहले पिछले साल ही परेश रावल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की घोषणा कर चुके हैं। परेश रावल द्वारा बनाई जा रही पीएम मोदी की बायोपिक के नाम का अभी खुलासा नहीं हो सका है।
Omar Abdullah
- फोटो : File Photo
बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का मजाक भी उड़ाया है। उन्होंने ट्वीट किया- 'लाइफ अनफेयर है । डॉ. मनमोहन सिंह को क्षमता रखने वाले अनुपम खेर मिले। गरीब मोदी जी को विवेक ओबेरॉय से समझौता करना पड़ा। सलमान खान होता तो क्या मजा आता।'
Life is unfair Dr Manmohan Singh got someone of the calibre of Anupam Kher. Poor Modi ji has to settle for Vivek Oberoi. Salman Khan hota toh kya maza aata.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 8, 2019
विज्ञापन
Vivek Oberoi
- फोटो : file photo
आपको बता दें कि बीते सोमवार को 'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म के पोस्टर का अनावरण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 23 भाषाओं में किया। इस मौके पर फडणवीस ने कहा, 'इस पोस्टर लॉन्च के साथ इतिहास बनाया गया है। एक नेता जिसने भारत को बदल दिया और उस पर (पीएम मोदी) एक फिल्म के बारे में सोचा, यह प्रशंसनीय है।' इस फिल्म को 'सरबजीत' और 'मैरी कॉम' जैसी हिट फिल्में देने वाले ओमंग कुमार बना रहे हैं ।