{"_id":"5d5f664b8ebc3e6c87149a15","slug":"prabhas-says-he-has-a-sleepless-night-becuase-of-saaho","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कई रातों से क्यों चैन से सो नहीं पा रहे थे असली बाहुबली? असली वजह अब पता चली","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
कई रातों से क्यों चैन से सो नहीं पा रहे थे असली बाहुबली? असली वजह अब पता चली
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: भावना शर्मा
Updated Fri, 23 Aug 2019 12:45 PM IST
विज्ञापन
साहो
- फोटो : सोशल मीडिया
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' देने के बाद अब प्रभास की अगली मूवी 'साहो' रिलीज के लिए तैयार है । फिल्म में प्रभास के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नजर आएंगी । दोनों मिलकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं । इस फिल्म की रिलीज जैसे-जैसे करीब आ रही है, प्रभास पर दबाव बढ़ता जा रहा है ।
Trending Videos
saaho
- फोटो : amar ujala
बाहुबली' जैसी फिल्म के बाद 'साहो' से दर्शकों ने बहुत उम्मीदें लगा रखी हैं । हाल ही में प्रभास ने 'साहो' के बारे में बात करते हुए बताया कि एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी 'बाहुबली' को कभी नहीं भुलाया जा सकता । वो कहते हैं, 'साहो' ने मेरे मानसिक तनाव को बढ़ा दिया है ।'
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभास की फिल्म साहो का पोस्टर
- फोटो : सोशल मीडिया
'मुझे डायरेक्टर या फिल्म की स्क्रिप्ट पर कोई संदेह नहीं है । लेकिन जो भार राजामौली ने मेरे ऊपर डाल दिया है, उससे दबाव बढ़ता है । ना जाने कितने फैंस हैं, जिनका प्यार मेरे लिए बढ़ गया है । इसलिए दबाव तो होता ही है । ये डराता भी है । साहो को लेकर मेरा तनाव इतना बढ़ गया कि मैं कई रातों तक सो नहीं पाया हूं।'
क्या साहो के लिए श्रद्धा कपूर ने ली 7 करोड़ की फीस? सामने आई हैरान कर देने वाली सच्चाई
क्या साहो के लिए श्रद्धा कपूर ने ली 7 करोड़ की फीस? सामने आई हैरान कर देने वाली सच्चाई
साइको सैंया का पोस्टर
- फोटो : सोशल मीडिया
'मैं तनाव के कारण कई रातों तक नहीं हो पाया । जब भी मैं घर से बाहर निकलता हूं तो लगता है कि मैं सपने में जी रहा हूं । लोग मुझे पहचानते हैं । इससे पहले तक कोई नहीं जानता था । बाहुबली ने मुझे नई पहचान दी है । देश ही नहीं दुनिया भर के लोग अब मुझे पहचानते हैं ।'
विज्ञापन
ट्रेलर
- फोटो : Trailer
'मैं पहले भी कई बार मुंबई आया हूं, तब मुझे कोई नहीं पहचानता था । अब सब मुझे जानते हैं । वो मेरे पास आते हैं । इस पहचान की वजह से कहीं भी आने-जाने की आजादी छिन गई है । एक तेलुगु एक्टर होने के नाते, मैं कहीं भी जा सकता था लेकिन अब जो हो रहा है वो भी खूबसूरत है ।'