{"_id":"5ff85691c7c7cb3bd406257d","slug":"priyanka-chopra-team-says-she-did-not-break-lockdown-rules-in-london","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"लॉकडाउन में सैलून जाकर बाल रंगवाने पर प्रियंका चोपड़ा की हुई फजीहत, अब प्रवक्ता ने बयान जारी कर दी सफाई","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
लॉकडाउन में सैलून जाकर बाल रंगवाने पर प्रियंका चोपड़ा की हुई फजीहत, अब प्रवक्ता ने बयान जारी कर दी सफाई
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: Mishra Mishra
Updated Fri, 08 Jan 2021 06:27 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
प्रियंका चोपड़ा
- फोटो : Instagram
Link Copied
'देसी गर्ल' के नाम से मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया कि ब्रिटेन में रहकर उन्होंने कोरोना वायरस के लिए बनाए गए लॉकडाउन के नियमों का उलंघन किया। प्रियंका के मैनेजर ने इस बात का खुलासा किया है कि प्रियंका ने अपने बाल रंगवाने के लिए सैलून में जाने से पहले पूरी कागजी कार्यवाही के तहत इजाजत ली थी। इसके बाद ही वह अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ सैलून में पहुंचीं।
Trending Videos
2 of 6
प्रियंका चोपड़ा
- फोटो : instagram/priyankachopra
बीते बुधवार को ही एक मामला सामने आया जिसमें कहा गया कि प्रियंका चोपड़ा अपनी मां मधु चोपड़ा और अपने पालतू कुत्ते के साथ सैलून पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया। ब्रिटेन में इस समय कोरोना वायरस ज्यादा हावी है इसलिए वहां की सरकार ने सैलून और स्पा जैसी चीजों को बंद करके रखा है। यहां सवाल यह उठा कि वह सैलून प्रियंका के लिए कैसे खुला?
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
प्रियंका चोपड़ा
- फोटो : इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा इस समय लंदन में रहकर अपनी आने वाली फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग कर रही है। उनके प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है कि प्रियंका इस समय लंदन में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और इस फिल्म के लिए उन्हें अपने बाल रंगवाने की जरूरत थी। जिस सैलून में प्रियंका पहुंचीं वह फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने व्यक्तिगत तौर पर खुलवा रखा है। वहां काम करने वाले हर एक कर्मचारी का कोरोना परीक्षण हुआ है इसलिए वहां काम जारी है। इसमें किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ।
4 of 6
प्रियंका चोपड़ा
- फोटो : Social Media
ब्रिटेन और अमेरिका ने भले ही कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन फिर भी यहां फिल्मों और टीवी का काम नहीं रुका हुआ है। यहां सिनेमा से जुड़े लोगों का आना-जाना जारी है और काम सतर्कता बरतते हुए और कोरोना वायरस के लिए बनाए गए सभी नियमों का पालन करते हुए चल रहा है। जब प्रियंका अपनी फिल्म के लिए बाल रंगवाने सैलून गईं तो उन्होंने इसके लिए कानूनी तौर पर पूरी कागजी कार्रवाई की। जब उन्हें इसके लिए अनुमति दी गई तब ही वह सैलून पहुंचीं।
विज्ञापन
5 of 6
प्रियंका चोपड़ा
- फोटो : instagram
प्रियंका के सैलून जाने पर इतना विवाद तो जरूर हुआ लेकिन इसमें उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पुलिस वालों ने भी प्रियंका को सिर्फ मौखिक रूप से ही चेतावनी देते हुए छोड़ दिया था। फिलहाल प्रियंका लंदन में अपने पति निक जोनास के साथ फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में निक सिर्फ एक कैमियो करेंगे जबकि प्रियंका के साथ फिल्म में सैम ह्यूगन, सेलिन डियोन जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।