विज्ञापन

Anek: अनुभव सिन्हा ने जताया आयुष्मान पर भरोसा, बोले, ‘अनेक’ की कहानी देश के किसी भी उपेक्षित प्रदेश की कहानी

पंकज शुक्ल
Updated Mon, 23 May 2022 10:54 PM IST
producer director anubhav Sinha speaks on his new movie anek bheed thappad article 15 mulk Ayushmann Khurrana
1 of 7
निर्देशक अनुभव सिन्हा और अभिनेता आयुष्मान खुराना एक बार फिर साथ हैं। पिछली बार जब साथ आए थे तो दोनों ने मिलकर जाति व्यवस्था पर तीखी चोट की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में और इस फिल्म को न सिर्फ समीक्षकों और सिनेमा के सुधी दर्शकों ने जमकर सराहा बल्कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी 65 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया। अब दोनों फिल्म ‘अनेक’ के बाद साथ आ रहे हैं। फिल्म ‘अनेक’ एकता में अनेकता जैसे बचपन से सिखाए जाने वाले पाठ को फिर से पढ़ने की कोशिश है और अनुभव के मुताबिक ये फिल्म हमें अपने भीतर झांकने पर मजबूर करती है। वह कहते हैं, ‘हम पूरे भारत को ना तो जानते हैं और ना जानने की कोशिश करते हैं। उत्तर पूर्व के सारे राज्यों के नाम तो लोगों को नहीं पता है। पता ही नहीं कि वह भी हमारे देश का ही अभिन्न हिस्सा है।’
producer director anubhav Sinha speaks on his new movie anek bheed thappad article 15 mulk Ayushmann Khurrana
2 of 7
विज्ञापन
‘ये मेरा नया जन्म है’ निर्देशक अनुभव सिन्हा को चाहने वाले भी फिल्म ‘मुल्क’ से उनकी निर्देशन शैली में आए बदलाव को पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म के बाद अनुभव सिन्हा ने एक के बाद एक ऐसी फिल्में बनाई हैं, जो न सिर्फ सोचने पर मजबूर करती हैं बल्कि मौजूदा सामाजिक राजनीतिक स्थिति पर तंज कसते हुए एक टिप्पणी भी करती हैं। बदले दौर के बदले अनुभव सिन्हा कहते हैं, ‘लोग कहते हैं कि फिल्म ‘मुल्क’ से मेरा पुनर्जन्म हुआ लेकिन मैं इसे अपना नया जन्म मानता हूं। मैं शुक्रगुजार हूं उन सारे लोगों का जिन्होंने मेरे सिनेमा को देखा, सराहा और लोगों के साथ अपनी पसंद को साझा किया। एक दूसरे से सुनकर ही लोग अब सिनेमा देखने जाते हैं और मुझे खुशी है कि मेरा सिनेमा आज की युवा पीढ़ी की सोच को सिनेमा में उतार पा रहा है।
विज्ञापन
producer director anubhav Sinha speaks on his new movie anek bheed thappad article 15 mulk Ayushmann Khurrana
3 of 7
फिल्म ‘मुल्क’ के बाद की तस्वीर
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी नई फिल्म  ‘अनेक’  27 जून को रिलीज हो रही है। अच्छा सिनेमा देखने वालों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अनुभव की पिछली फिल्मों ‘मुल्क’, ‘आर्टिकल 15’ और ‘थप्पड़’ की कामयाबी ने उन फिल्मकारों को एक नई हिम्मत और नया हौसला दिया है जो मसाला फिल्मों से इतर ऐसी फिल्में बनाना चाहते हैं जिनमें सामाजिक मुद्दों की बात हो और वह कारोबारी दृष्टि से भी सफल रहें। अनुभव सिन्हा अब एक व्यस्त निर्माता निर्देशक हैं, उनकी करीब 12 फिल्में निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं। फिल्म  ‘मुल्क’ के बाद ये तस्वीर बदली है। वह कहते हैं, ‘नए जमाने के नए दर्शकों के लिए ये नया सिनेमा बहुत जरूरी है।
producer director anubhav Sinha speaks on his new movie anek bheed thappad article 15 mulk Ayushmann Khurrana
4 of 7
विज्ञापन
अच्छी कहानियों का समय
‘अमर उजाला’ से एक खास मुलाकात में अनुभव कहते हैं, ‘मुझे इन फिल्मों से आर्थिक फायदा हुआ हो या कि मैं बहुत बड़ा प्रोड्यूसर बन गया हूं, इस सब पर मेरा ध्यान नहीं जाता। और, न ही मैं इस सफलता को अपने ऊपर हावी ही होने देता हूं। हां, सबसे बड़ा फायदा जो मुझे हुआ है वह है कि अब अच्छी कहानियां चलकर मेरे पास आ रही हैं। मैंने लेखकों की अपनी एक टीम इस बीच बनाई है जिनके साथ पटकथाएं लिखने में मुझे सहूलियत होती है। मैं खुद भी इन दिनों तमाम कहानियां सोच पा रहा हूं। कहानियों के इस संकलन से मुझे आगे की दिशा निर्धारित करने में मदद मिलती है। लेकिन अपनी अगली फिल्म शुरू करने से पहले अब मैं थोड़ा आराम चाहता हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
producer director anubhav Sinha speaks on his new movie anek bheed thappad article 15 mulk Ayushmann Khurrana
5 of 7
विज्ञापन
विविधता में एकता, बर्ताव में लाने की बात
अनुभव सिन्हा की बतौर निर्देशक एक और फिल्म ‘भीड़’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। एक और फिल्म की शूटिंग वह सर्दियों में शुरू करने वाले थे लेकिन अब वह इसे अगले साल शुरू करेंगे। उससे पहले उनकी राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘भीड़’ नवंबर में रिलीज होगी। शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म ‘अनेक’ की चर्चा चलने पर वह कहते हैं, ‘ये फिल्म उत्तर पूर्व की पृष्ठभूमि पर बनी जरूर है लेकिन इसकी कहानी किसी भी ऐसी जगह की हो सकती है जिसे हम भारत की मुख्यधारा का प्रदेश मानने को तैयार नहीं है। हमारी परवरिश ऐसी हुई है कि जो हमारे जैसा नहीं लगता उसे हम भारतीय ही नहीं मानते। फिल्म बस यही बात कहती है कि अनेकता में एकता वाली बात को सच की कसौटी पर कसने की जरूरत है। हम अपने देश को विविधताओं वाला देश अगर मानते हैं तो हमें इसे अपने बर्ताव में भी दिखाना होगा।’
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें