{"_id":"67aefdcb7fd7eba0390c0c06","slug":"pulwama-attack-films-soldiers-in-ott-uri-kesari-lakshya-bhuj-shershaah-parmanu-border-sky-force-2025-02-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Pulwama Attack: पुलवामा हमले की तरह सैनिकों की शहादत को दिखाती ये फिल्में, ओटीटी पर मौजूद, देख हो जाएंगे भावुक","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Pulwama Attack: पुलवामा हमले की तरह सैनिकों की शहादत को दिखाती ये फिल्में, ओटीटी पर मौजूद, देख हो जाएंगे भावुक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तनु चतुर्वेदी
Updated Fri, 14 Feb 2025 02:32 PM IST
सार
पुलवामा हमले की तरह ही सैनिकों की शहादत को दिखाते हुए बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं। आज उरी में हुए हमले के छह साल पूरे होने पर आइए आपको बताते हैं इन फिल्मों को आप कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
विज्ञापन
1 of 9
सैनिकों की शहादत दिखाती ये फिल्में
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
साल 2019 के फरवरी महीने की 14 तारीख ने देश को झकझोर कर रख देने वाली घटना को आज छह साल पूरे हो गए। हैं। इस दिन सीआपीएफ के 40 जवान आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। इसी तरह सैनिकों की शहादत को दिखाने वाली कुछ फिल्में हिंदी सिनेमा ने दी हैं। आइए आपको बताते हैं इन्ही फिल्मों के बारे में।
Trending Videos
2 of 9
स्काई फोर्स रिव्यू
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
स्काई फोर्स (2024)
फिल्म ‘स्काई फाेर्स’ इसी साल जनवरी में रिलीज हुई। एयर फाेर्स ऑफिसर के देशभक्ति के जज्बे को दिखाती है। वहीं, इसमें दर्शकों के लिए एक इमोशनल स्टोरी भी मौजूद रही। इसे दर्शकों ने काफी सराहा। फिल्म ‘स्कोई फोर्स’ में स्क्वाड्रन लीडर अज्जामद बोपय्या देवय्या के बलिदान की कहानी है। इस बहादुर एयर फोर्स ऑफिसर का किरदार वीर पहाड़िया ने निभाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 9
भुज
- फोटो : सोशल मीडिया
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया (2021)
आईएएफ के स्क्वाड्रन विजय कार्णिक और भारत के भुज इलाके की लगभग 300 गुजराती महिलाओं के साहस की कहानी है, जो साल 1971 में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड है। फिल्म में अजय देवगन को भी देखा गया। ओटीटी पर ये फिल्म जियो प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
4 of 9
फिल्म बॉर्डर
- फोटो : सोशल मीडिया
बॉर्डर (1997)
सनी देओल की‘बॉर्डर’ भारतीय सेना पर बनी सबसे मशहूर फिल्मों में से एक है। जेपी दत्ता निर्देशित फिल्म में सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, तब्बू व पुनीत इस्सर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म 1971 के भारत पाक युद्ध पर आधारित है, इसमें दिखाया कि कैसे भारत के मात्र 120 सिपाही पाकिस्तान के 1000 से अधिक सैनिकों व टैंकों को रात भर रोके रखते हैं। फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
विज्ञापन
5 of 9
शेरशाह
- फोटो : ट्विटर
शेरशाह (2021)
परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘शेरशाह’ ने लोगों का दिल जीत लिया। इस फिल्म में कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों के साहस को दिखाया गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म में देश के लिए बलिदान देने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा के साहस और शौर्य को दिखाया गया है। फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।