बॉक्स ऑफिस पर इस बार तीन बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर है। अक्षय कुमार की पृथ्वीराज, कमल हासन की विक्रम और अदिवि शेष की मेजर के बीच इस वीकेंड कांटे का मुकाबला देखने को मिलने वाला है। ऐसा पहली बार नहीं है, जब बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हों। इससे पहले भी कई मौकों पर बड़े बजट की फिल्मों को आपस में टकराते देखा गया है। आज इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि कब-कब टिकट खिड़की पर दो बड़ी फिल्मों की भिड़ंत देखने को मिली।
'सम्राट पृथ्वीराज'-'विक्रम'-'मेजर' से पहले बड़े पर्दे पर टकरा चुकी हैं ये फिल्में, जानें बॉक्स ऑफिस पर इनका हाल
दोनों फिल्में अलग-अलग शैलियों की थीं और इसके दर्शक वर्ग भी अलग था। हैदर एक ड्रामा फिल्म थी, जबकि 'बैंग बैंग' एक मसाला एक्शन एंटरटेनर थी। 'बैंग बैंग' ने बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। वहीं हैदर को महज 56 करोड़ से ही संतोष करना पड़ा। हालांकि हैदर एक छोटे बजट की फिल्म थी, जिसकी वजह से यह एक अच्छा कलेक्शन कहा जाएगा।
संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा बाजीराव मस्तानी और शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर हुई थी। इस जंग में रणवीर की फिल्म ने शाहरुख की दिलवाले को मात दे दी थी। फिल्म बाजीराव मस्तानी ने बॉक्स ऑफिस पर 184 करोड़ का बिजनेस किया था। जबकि दिलवाले महज 148 करोड़ पर ही सिमट कर रह गई थी।
फिल्म ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय दोनों ही बड़े बजट की फिल्में थीं। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्में एक साथ रिलीज की गई थीं। एक फिल्म में रणबीर कपूर जैसे युवा अभिनेता थे वहीं दूसरी फिल्म में अजय देवगन जैसे सुपरस्टार। हालांकि दोनों की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बहुत कम ही अंतर देखने को मिला था। शिवाय ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार किया था जबकि ऐ दिल है मुश्किल है ने 112 करोड़ रुपए कमाए थे।
सुपरस्टार शाहरुख खान और ऋतिक रोशन की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर एक साथ टकरा चुकी हैं। 2017 में रिलीज हुई फिल्म काबिल और रईस में जबरदस्त जंग देखने को मिली थी। शाहरुख खान की फिल्म रईस ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 137 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं, ऋतिक की फिल्म 103 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही थी।