चक्रवात अम्फान की वजह से पश्चिम बंगाल में कई लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। तूफान के बाद की स्थिति बहुत भयावह है। इस तूफान ने आजीविका के प्रमुख साधन खेती को भी छीन लिया है। कई इलाकों में बाढ़ से बचाने के लिए बने ज्यादातर बांध या तो टूट चुके हैं या फिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इस मुश्किल घड़ी में पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान मदद के लिए आगे आए हैं।
अम्फान पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए शाहरुख खान, पश्चिम बंगाल की ऐसे करेंगे सहायता
दो बार के इंडियर प्रीमियर लीग (आईपीएल) विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने घोषणा की है कि चक्रवात अम्फान की तबाही के बाद वे पांच हजार पेड़ लगाएंगे और साथ ही पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान भी देंगे।
केकेआर के मालिकों में शामिल शाहरुख खान ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'इस मुश्किल के समय में हमें मजबूत रहना चाहिए, जब तक कि हम दोबारा एक साथ मुस्कुराना नहीं शुरू कर दें। केकेआर इस मुश्किल समय में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।'
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से बयान में कहा गया है कि प्लांट ए 6 पहल के जरिए हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने और कोलकाता में पांच हजार पेड़ लगाने की शपथ लेते हैं। फ्रेंचाइजी ने बताया कि चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित चार क्षेत्रों- कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर- में जरूरतमंदों को राशन और साफ-सफाई का जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा। कोरोना की वजह से केकेआर ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता और सुरक्षा आवश्यकताओं में प्रशिक्षित किया है और उन्हें सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के उपयोग के बारे में बताया गया है।
“The people of #Kolkata and #WestBengal have embraced #KKR and extended their love and unconditional support over the years. This is a small effort on our part to provide some relief to those affected” - @VenkyMysore 💜#Cyclone #Amphan #PrayForWestBengal #KorboLorboJeetbo #KKR pic.twitter.com/ES2uHK1Yq7
इससे पहले शाहरुख खान ने अम्फान से प्रभावित लोगों के लिए चिंता व्यक्त की थी। शाहरुख ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'बंगाल और ओडिशा में चक्रवात अम्फान की तबाही से प्रभावित लोगों के लिए मेरी प्रार्थना और प्यार, इस खबर ने मुझे हिला दिया। उनमें से हर कोई मेरा अपना है। मेरे परिवार की तरह है। हमें इस मश्किल समय में मजबूती से रहना चाहिए जब तक कि हम फिर से एक साथ मुस्कुरा न सकें।'
My prayers, thoughts & love to those affected by the devastation caused by cyclone Amphan in Bengal & Odisha. The news has left me feeling hollow. Each & everyone of them is my own. Like my family. We must stay strong through these testing times until we can smile together again.
इस चीज से टाइगर श्रॉफ को लगता है बहुत डर, वीडियो साझा कर बोले- मैं हमेशा अपनी आंखें बंद कर लेता हूं