दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म पठान ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था। इस फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। साथ ही पठान ने वैश्विक स्तर पर 1000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है। फिल्म में दीपिका के साथ एक्टर शाहरुख खान और जॉन अब्राहम भी थे। पठान हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी। ओटीटी पर फिल्म के सभी सीन दिखाए गए हैं जो भी रिलीज के दौरान हटा दिए गए थे, लेकिन लोगों ने फिल्म में दीपिका के मुस्लिम किरदार को लेकर काफी निगेटिव कमेंट किए हैं।
Pathaan: पठान में यूजर्स को नहीं पसंद आया दीपिका का 'सलाम', बोले-एक ही चीज बोलनी थी वो भी सही नहीं
सलाम कहने पर ट्रोल हुईं दीपिका
दरअसल, एक्ट्रेस इस फिल्म में एक मुस्लिम किरदार में नजर आईं है। फिल्म में कुछ सीन के दौरान इस्लामिक अभिवादन शब्द अस्सलामुअलैकुम का गलत तरीके से उच्चारण किया है, जिस पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फिल्म में एक सीन के दौरान दीपिका शाहरुख को सलामलेकुम कह कर अभिवादन करती हैं, लेकिन इस पर नेटिजन्स का कहना है कि वास्तव में यह शब्द अस्सला ओ अलैकुम होना चाहिए था।
Ram Charan: राम चरण की पत्नी उपासना ने मीडिया में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, चेहरे पर साफ दिखा प्रेग्रेंसी ग्लो
यूजर्स ने किया ट्रोल
एक यूजर ने लिखा-मुझे समझ में नहीं आया, उसने इस फिल्म में एक मुस्लिम की भूमिका निभाई थी और उसे केवल एक ही मुस्लिम चीज करती, वह थी सलाम ठीक से कहना, जो कि नहीं किया। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा-शाहरुख की तरह मुस्लिम नहीं हैं, लेकिन फिर भी इस तरह के एक क्लासिक इस्लामी मुहावरे के उच्चारण को काट रही हैं। एक और यूजर ने लिखा-बॉलीवुड को मुसलमानों से पूछना चाहिए कि सलाम कैसे करें, यह सलाम अलैकुम नहीं है, यह अस्सलाम ओ अलैकुम है।
RRR: जापान में भी फैंस पर चढ़ा आरआरआर का खुमार, मां ने सात साल के बेटे को फिल्म समझाने के लिए बनाई कॉमिक बुक
कुछ यूजर्स ने दीपिका का किया बचाव
यूजर्स को दीपिका का सलाम करने का अंदाज जरा भी पसंद नहीं आया है। पठान ओटीटी पर रिलीज के बाद एक्ट्रेस के सलाम को लेकर लोगों ने नकारात्मक कमेंट किए हैं। हालांकि कुछ लोगों ने उनका बचाव भी किया है। किसी ने कहा कि इसमें महज एक्ट्रेस की गलती नहीं है, उन्हें जिस प्रकार का डायलॉग दिया गया है, उन्होंने इसे बखूबी निभाया है।
सलमान के कैमियो को दर्शकों ने किया था पसंद
आपको बता दें कि हाल ही में पठान को ओटीटी पर रिलीज किया है। ओटीटी पर फिल्म की रिलीज के बाद कुछ लोगों के अच्छे रिस्पॉन्स आ रहे हैं, तो कुछ के खराब। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है। वहीं, इस फिल्म में शाहरुख दीपिका और जॉन के अलावा सलमान खान का कैमियो भी देखने को मिला था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।