{"_id":"606552248ebc3e590f3cf20a","slug":"shahrukh-khan-replied-to-fan-priyanka-for-asking-to-promote-new-talents-in-bollywood-during-asksrk-session","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"#AskSRK में शाहरुख खान से प्रियंका ने पूछ डाला ऐसा सवाल, किंग खान को बोलना पड़ा- अपना टैलेंट संवार रहा हूं","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
#AskSRK में शाहरुख खान से प्रियंका ने पूछ डाला ऐसा सवाल, किंग खान को बोलना पड़ा- अपना टैलेंट संवार रहा हूं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अमरीन हुसैन
Updated Thu, 01 Apr 2021 12:33 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
शाहरुख खान
- फोटो : Insatagram- @iamsrk
Link Copied
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं। बॉलीवुड बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान पिछले कुछ समय से बड़ी स्क्रीन पर नहीं दिखे हैं, लेकिन वो अपने फैंस के बीच हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। प्रशंसकों के साथ जुड़े रहने के लिए वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। वह जानते हैं कि फैंस का मनोरंजन कैसे करना हैं। शाहरुख ने ट्विटर पर हैशटैग आस्क एसआरके (#asksrk) का सेशन शुरू किया, जिसमें फैंस ने उनसे कई मजेदार सवाल पूछे। इस दौरान शाहरुख भी पूरे मूड में नजर आए। उन्होंने अपने फैंस को खूब मजेदार जवाब दिए।
Trending Videos
2 of 5
शाहरुख खान
- फोटो : Insatagram- @iamsrk
सवाल सेशन के तहत यूजर्स ने उनसे फिल्मों से लेकर आईपीएल टीम तक के बारे में सवाल कर दिया। वहीं, उनकी एक महिला प्रशंसक ने ऐसा सवाल कर दिया, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है। प्रियंका चौधरी नाम की एक ट्विटर यूजर ने किंग खान से नई प्रतिभाओं को अवसर देने के मुद्दे पर सवाल दाग दिया। प्रियंका ने लिखा ‘न्यू टैलेंट भी प्रमोट कर रहे क्या?’
Have 15 minutes before I go into doing more of nothing! Thought will spend it with you all and do a quick #AskSRK 3...2....1....go!
बस फिर क्या था, सबकी निगाहें इसी ट्वीट पर जाकर टिक गईं और शाहरुख को भी इसका जवाब देना पड़ा। लेकिन अभिनेता ने बड़े स्मार्ट और मजेदार तरीके से इसका उत्तर दिया। शाहरुख ने सवाल के जवाब में ट्वीट किया ‘नहीं अभी अपना ही टैलेंट संवार रहा हूं।’ फैंस अभिनेता के जवाब पर खूब लाइक बटन दबा रहे हैं।
शाहरुख खान के फैंस इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। बॉलीवुड के बादशाह और रोमांस किंग कहलाने वाले शाहरुख अपनी हाजिर जवाबी और ह्यूमरस अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। वे अवॉर्ड और रिएलिटी शोज में इसका उदाहरण भी पेश कर चुके हैं। बता दें कि आज के समय में बी-टाउन की टॉप पेड दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा जैसी अभिनेत्रियों ने शाहरुख खान की फिल्मों से ही अपना डेब्यू किया था। दोनों ही कई बार कुबूल चुकी हैं कि अभिनेता ने उनका काफी साथ दिया। यहां तक कि मीडिया के सामने होने वाली घबराहट से भी बचाया।
विज्ञापन
5 of 5
शाहरुख खान
- फोटो : Insatagram- @iamsrk
शाहरुख ने सवाल सेशन के दौरान कई सवालों के जवाब दिए। इनमें से एक सवाल बाथरूम से जुड़ा था। दरअसल, एक फैन ने पूछा कि 'आपको बाथरूम में इतना टाइम क्यों लगता है। आप वहां ऐसा क्या करते हैं।' शाहरुख ने इसका भी जबरदस्त जवाब दिया। लिखा ‘आपको वीडियो भेज दूंगा। आपकी जिज्ञासा और सीखने की ललक छू लेने वाली है।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।