नागरिकता कानून पर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच हुई तीखी बहस पर अब सियासत भी गर्म हो चली है। बीजेपी की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने नसीरुद्दीन शाह को अकृतज्ञ बताकर उनकी आलोचना की थी। इस पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने स्वराज कौशल को आंड़े हाथों लिया है।
नसीरुद्दीन शाह के समर्थन में शशि थरूर और कंगना रनौत का दो टूक जवाब, पांच खबरें
नागरिकता कानून पर हो रही राजनीति अब सिर्फ सत्ता के गलियारों तक ही सीमित नहीं रही। ये फैलकर चकाचौंध की उस दुनिया तक पहुंच गई जहां बॉलीवुड रहता है। नागरिकता कानून पर अब उतना मुखर फिल्मी सितारे भी हुए हैं जितना कि आम लोग। इस फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ गया है, अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास का।
नागिरकता कानून पर आया नंदिता दास का बयान बोलीं- हर जगह अब शाहीन बाग बन रहा है...
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेबाक राय के लिए भी जानी जातीं हैं। बीते दिनों उन्होंने दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान को लेकर बयान था। हाल ही कंगना ने कहा कि उन्होंने इस बारे में जो भी कहा था वो लाइन से बाहर नहीं था।
सैफ और दीपिका वाले बयान पर कंगना रनौत का दो टूक जवाब, बोलीं- मैंने जो भी कहा...
श्रद्धा कपूर और वरुण धवन अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी को लेकर व्यस्त हैं। दोनों बचपन के दोस्त हैं और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लोग हमेशा से पसंद करते आए हैं। बीते दिनों वरुण धवन ने श्रद्धा कपूर पर क्रश होने का खुलासा किया था। हाल ही में जब एक फैन कहा कि श्रद्धा को वरुण से शादी कर लेनी चाहिए तो दोनों एक्टर्स ने इस पर अपना जवाब दिया।
वरुण धवन से शादी के सवाल पर श्रद्धा कपूर का जवाब, बोलीं- जब भी मेरी शादी होती है...
अंग्रेजी की एक कहावत है, 'ऑडियंस इज द किंग' यानी का असल राजा तो दर्शक ही होते हैं। सिनेमा जगत में दर्शकों ने जिसे सराखों पर बैठाया वह सुपरस्टार बन जाता है और जिसे नकारा वह सिनेमा के गलियारों में विलुप्त हो जाता है। आयुष्मान खुराना भी इस बात से वाकिफ रखते हैं। हाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैन द्वारा भेजा गया प्रशंसा का संदेश साझा किया। इस पोस्ट में फैन ने आयुष्मान की दिल खोल कर तारीफ की है और उन्हें फिल्मी दुनिया की परंपराओं को तोड़ने वाला अभिनेता करार दिया।
फैन की इस तारीफ से गदगद हुए आयुष्मान खुराना, लिखा- 'हम इसी के लिए जीते हैं'