अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाली सिंगर सोना महापात्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने ट्विटर के जरिेए सलमान खान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अपने एक स्क्रीनशॉट शेयर करके ट्विटर से अपील की है कि अपने एल्गोरिदम को सजग करें और उनके टाइमलाइन पर एडवरटाइज न करें। सोना ने जो स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है उसमें बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान का ट्विटर हैंडल दिखाई दे रहा है।
सलमान खान को लेकर ट्विटर पर भड़कीं सिंगर सोना महापात्रा, लिखा- मैं इसको नहीं देखना चाहती
दरअसल सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म भारत को लेकर व्यस्त हैं। फिल्म से जुड़े सभी कलाकार और निर्माता-निर्देशक फिल्म के प्रमोशन में जुट चुके हैं। हाल में इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है। 5 मार्च को सलमान खान ने अपने ट्विटर से एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में उनके साथ कटरीना कैफ भी नजर आ रही थीं। इस फोटो के उन्होंने लिखा था- And its a wrap for #Bharat
And its a wrap for #Bharat@aliabbaszafar #katrinakaif @atulreellife #AlviraAgnihotri @WhoSunilGrover @DishPatani #Tabu @Bharat_TheFilm pic.twitter.com/bC346HQexs
सलमान खान का यह ट्वीट सोना के टाइमलाइन पर दिख रहा था। सोना, सलमान को ट्विटर पर फॉलो नहीं करती हैं। लेकिन बार-बार एड दिखने के चलते सोना भड़क गईं और उन्होंने इस बात की शिकायत ट्वीटर से कर दी।
सोना ट्वीट किया- 'डियर ट्विटर, मैं इस व्यक्ति को फॉलो नहीं करती और आपसे अनुरोध करती हूं कि आप अपने एल्गोरिदम को सजग करें और मेरे टाइमलाइन पर अपने एडवरटीजमेंट ट्वीट न करें।'
Dear @twitter I don’t follow this person & would request you to spruce up your algorithm to NOT put his advertised tweets on my timeline. pic.twitter.com/rEaiVGDtXL
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सोना ने सलमान पर ऐसा बयान दिया हो। काला हिरण मामले के दौरान, उन्होंने सलमान का नाम लिए बिना ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाला था और कहा था, तो… क्या डैडी अब उनकी जगह पर माफी मांगेंगे? क्या हो रहा है ये इंडस्ट्री में? कब होगी बेल? अब कब होगी अगली ब्लॉकबस्टर रिलीज? दबंग कॉन्सर्ट के दौरे की तारीखें? बिग बॉस? चैरिटी ड्राइव।