बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर पिछले कुछ समय से लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। कभी प्रेग्नेंसी की अफवाहों लेकर तो कभी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं कनिका कपूर का समर्थन करने के लिए। कनिका को लेकर सोनम काफी ट्रोल भी हो चुकी हैं। इस बीच अभिनेत्री ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को घर पर रहने की सलाह। जिसके बाद एक बार फिर से उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।
सोनम कपूर लोगों को दे रही थीं सलाह, मेकअप को लेकर हुईं ट्रोल तो अब दिया ये जवाब
वीडियो में सोनम ने सलवार सूट पहना हुआ है। साथ ही लंबे ईयररिंग्स कैरी किए हैं। सोनम के मेकअप को लेकर यूजर्स ने कमेंट करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा- 'क्या हाल बना रखा है?' एक अन्य ने लिखा- 'आपने ज्यादा मेकअप कर रखा है या टैनिंग हो गई है? बीमार लग रही हो।'
नमस्कार@PiyushGoyal @PMOindia pic.twitter.com/gbHxQeShWp
एक यूजर ने सोनम को लिखा- 'इतना घटिया मेकअप, आप खुद बीमार लग रही हैं।' एक अन्य ने कमेंट किया- 'चेहरा लाल क्यों हो रखा है?' एक अन्य ने कहा- 'मेकअप एक्स्ट्रा लगा लिया है।'
नमस्कार@PiyushGoyal @PMOindia pic.twitter.com/gbHxQeShWp
जहां कुछ लोग ट्रोल कर रहे थे वहीं एक फैन ने सोनम के बारे में लिखा- 'शायद उन्होंने कैमरे का Vivid फिल्टर ऑन कर लिया है।' सोनम ने उस यूजर के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- 'हां'।
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) March 23, 2020
पिछले दिनों गायिका कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद से उनकी लापरवाही की आलोचना हो रही थी। सोनम कपूर ने कनिका के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा- 'कनिका कपूर नौ मार्च को वापस आईं। उस समय भारत सेल्फ आइसोलेशन में नहीं था बल्कि होली खेल रहा था।' सोनम के इस ट्वीट पर काफी बवाल मचा था।
इस अभिनेत्री ने एक बार फिर पीएम मोदी को दी सलाह, कहा- आज 8 बजे ताली-थाली के बजाय....