कोरोना काल में गरीब मजदूरों के मसीहा बने एक्टर सोनू सूद के मुंबई में मौजूद छह परिसरों में आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही सोनू सूद को दिल्ली सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए शुरू किए मेंटरशिप कार्यक्रम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। बीते दिनों चर्चा थी कि सोनू आम आदमी पार्टी से जुड़ने वाले हैं। हालांकि एक बयान में उन्होंने सभी अटकलों को खारिज कर दिया। हालांकि इस दौरान एक्टर ने दिल्ली सरकार के कामों की जमकर तारीफ की थी। सोनू सूद ट्विटर, फोन और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं। सोनू सूद ने कोरोना काल में जिस तरह से मजदूरों की मदद की उससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है। वे आज भी किसी की मदद करने की हर संभव कोशिश करते हुए नजर आते हैं। सोनू सूद अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का हिस्सा हैं। इसके अलावा वे और भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़े हुए हैं।
पड़ताल: सोनू सूद के मुंबई स्थित दफ्तर पहुंची आयकर विभाग की टीम, छह जगहों पर सर्वे करने का दावा
अभिनेता रजनीकांत को लेकर साउथ में किस तरह का क्रेज देखने को मिलता है ये तो सभी जानते हैं। हाल ही में उनके फैन्स ने तमिलनाडु में एक बकरी को मारकर उसका खून उनकी आगामी फिल्म 'अन्नाते' के फर्स्ट लुक पोस्टर पर चढ़ा दिया। इस बात को लेकर काफी हंगामा खड़ा हो गयाय़ ऑल इंडिया रजनीकांत रसीगर मंदरम (फैंस क्लब) के प्रशासक वी.एम. सुधाकर ने कहा, 'यह खेदजनक ही नहीं बल्कि घोर निंदनीय भी है सभी से ऐसे घृणित कृत्यों का हिस्सा नहीं बनने का अनुरोध करते हैं'।
पश्चिम बंगाल की सियासत में साल 2011 एक निर्णायक साल माना जाता है। इसी साल वामपंथियों का गढ़ रहे पश्चिम बंगाल की सत्ता एक ऐसी महिला के हाथ आई जिसे दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी 10 साल बाद भी उसकी कुर्सी से हिला नहीं पाई। और, साल 2011 के कोलकाता की इसी राजनीतिक, सांस्कृतिक व भौगोलिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्मकार शूजित सरकार की अगली फिल्म ‘डीप 6’ का प्रीमियर सीधे बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अगले महीने होने जा रहा है। पूरा देश जब यहां शक्ति पूजा के पर्व नवरात्रि में व्यस्त होगा तो फिल्म की निर्देशक मधुजा मुखर्जी इस फिल्म को लेकर बुसान में इसकी बुनावट की बातें कर रही होंगी।
शूजित सरकार की इस फिल्म में दिखेगा दीदी के शुरुआती दिनों का कोलकाता, बुसान में होने जा रहा प्रीमियर