सब्सक्राइब करें

Award Show: आमिर खान से लेकर अजय देवगन तक, अवॉर्ड शो को बिल्कुल भी तवज्जो नहीं देते ये बॉलीवुड सितारे

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Sun, 23 Apr 2023 05:38 PM IST
सार

आमिर खान और अजय देवगन जैसे सितारे अवॉर्ड शो को बिल्कुल भी तवज्जो नहीं देते हैं। साथ ही कई मौके पर ये अवॉर्ड इवेंट्स का मजाक उड़ाते भी नजर आए हैं। 

विज्ञापन
Stars Who Do Not Give Priority to Award Show From Salman Khan to Ajay Devgn
सितारों ने खोली अवॉर्ड शो की पोल - फोटो : अमर उजाला

भारतीय अवॉर्ड शो में चमक-धमक की बेहतरीन व्यवस्था होती है। इसमें सितारे शिरकत कर अपने आउटफिट और अंदाज से कई दिनों तक सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं। वहीं, समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले इन अवॉर्ड इवेंट्स में कई सितारे अपने बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किए जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें हेडलाइंस का हिस्सा बनते देखा जाता है। हालांकि, कई दफा इन अवॉर्ड शो पर सवालिया निशान भी खड़ा किया जा चुका है, और ये निशान खड़े करने वाले कोई और नहीं बल्कि इंडस्ट्री के ही कुछ जाने-माने स्टार्स हैं। आइए इन सेलेब्स के बारे में जान लेते हैं जो समय-समय पर अवॉर्ड शो को आड़े हाथों लेते नजर आ चुके हैं-

Trending Videos
Stars Who Do Not Give Priority to Award Show From Salman Khan to Ajay Devgn
सलमान खान - फोटो : सोशल मीडिया

सलमान खान ने साफ किया था कि वह भारतीय अवॉर्ड शो को सीरियसली नहीं लेते हैं। एक्टर को अपनी फिल्मों के लिए सिर्फ जनता के रिएक्शन से फर्क पड़ता है और उनका ही प्यार मायने रखता है। दबंग खान ने तो यह तक कह दिया था, 'घर पर मैंने बहुत सारे अवॉर्ड्स देखे हैं और मेरे पिता के पास कोई काम नहीं था। वो कभी दरवाजा खराब हो जाता था, तो अवॉर्ड को स्टॉपर के लिए यूज करते थे। अगर कभी घर में रखने की जगह ना मिले, तो उन अवॉर्ड्स को दे देते थे।'

विज्ञापन
विज्ञापन
Stars Who Do Not Give Priority to Award Show From Salman Khan to Ajay Devgn
जॉन अब्राहम - फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को हाल ही में फिल्म 'पठान' में निभाए गए अपने नेगेटिव किरदार से लोगों का दिल जीतते देखा गया है। वहीं, जॉन अब्राहम को अवॉर्ड शो में कम ही देखा जाता है। इसे लेकर एक दफा जॉन ने साफ किया था कि उनकी नजरों में भारतीय अवॉर्ड शो की कोई वैल्यू बाकी नहीं रह गई है। वह सिर्फ नेशनल अवॉर्ड में भरोसा रखते हैं। जॉन ने कहा था, 'बिल्कुल भी सम्मान नहीं करता। मैं उनकी इज्जत नहीं करता और यह बात वे जानते हैं, इसलिए मुझे नॉमिनेट भी नहीं करते।'

Stars Who Do Not Give Priority to Award Show From Salman Khan to Ajay Devgn
अजय देवगन - फोटो : सोशल मीडिया

बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन ने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हालांकि, एक्टर की हालिया रिलीज मूवी 'भोला' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। वहीं, अजय इंडस्ट्री के मंझे हुए खिलाड़ी होने के बावजूद भी अवॉर्ड शो से दूरी ही बनाए रखते हैं। अजय ने एक दफा कहा था कि अवॉर्ड शोज को ज्यादा स्टार्स की जरूरत होती है, इसलिए वो आपको फोन करते हैं कि अगर आप शामिल होते हैं तो अवॉर्ड मिलेगा। अगर आप आखिरी समय में नहीं आ पाए तो बस विनर के नाम की चिट बदल जाती है और दूसरे एक्टर को ट्रॉफी मिल जाती है। मेरा भरोसा उठ गया है ऐसे अवॉर्ड फंक्शन से।'

विज्ञापन
Stars Who Do Not Give Priority to Award Show From Salman Khan to Ajay Devgn
इमरान हाशमी - फोटो : सोशल मीडिया

इमरान हाशमी ने अवॉर्ड इवेंट को लेकर कहा था, 'ये एक एंटरटेनमेंट प्रोग्राम की तरह हैं। ये ऐसा है जैसे हम त्योहारों को पसंद करते हैं, हमें भव्यता और टीवी रेटिंग पसंद है। आपको एक साथ कई स्टार्स देखने को मिलते हैं। लोग वहां नाचते हैं फिर उन्हें अवॉर्ड मिलते हैं। मेरिट के आधार पर अवॉर्ड नहीं मिलता, ये खुद को धोखा देने जैसा है।'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed