अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जून के महीने में नेपोटिज़्म पर बहस हो रही थी। जुलाई के महीने में इस मामले में रिया की एंट्री तब हुई जब परिवार ने उन पर आरोप लगाया। अगस्त के महीने में मीडिया ट्रायल में रिया पर ही सुशांत की हत्या और उसकी साजिश में हाथ होने के आरोप लगते दिखाई दिए। सितंबर का महीना आते-आते कहानी में ड्रग्स एंगल आ गया, जिसकी पड़ताल में कई लोगों से पूछताछ हुई और 8 सितंबर को रिया की गिरफ्तारी हो गई। फिलहाल ड्रग्स की लेन-देन के मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
{"_id":"5f5a20b28ebc3e6113449f53","slug":"sushant-singh-rajput-death-case-major-questions-after-rhea-chakraborty-arrested-by-narcotics-control-bureau-ncb","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sushant Singh Rajput Death Case: रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद भी सुशांत मामले में बरकरार हैं ये पांच सवाल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sushant Singh Rajput Death Case: रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद भी सुशांत मामले में बरकरार हैं ये पांच सवाल
बीबीसी हिंदी
Published by: Avinash Pal
Updated Fri, 11 Sep 2020 07:08 PM IST
विज्ञापन
सुशांत सिंह राजपूत और शौविक के साथ रिया चक्रवर्ती
- फोटो : PTI और सुशांत का इंस्टाग्राम
Trending Videos
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती
- फोटो : Instagram: @rhea_chakraborty @sushantsinghrajput
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार क़रीब चार बजे उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। एनसीबी ने उनकी कस्टडी की माँग न करते हुए उन्हें 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजने की अपील की थी जबकि रिया के वकील जमानत की माँग कर रहे थे।अदालत ने जमानत की माँग को खारिज करते हुए उन्हें 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। लेकिन रिया की गिरफ्तारी का मामला क्या सुशांत की मौत के मामले से जुड़ा है? क्या दोनों मामलों को जोड़ कर देखना सही है? इस पूरे प्रकरण में ऐसे कई अनसुलझे सवाल हैं जिनके जवाब नहीं मिले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती
- फोटो : Instagram: @sushantsinghrajput @rhea_chakraborty
सवाल 1: सुशांत की मौत- हत्या है या आत्महत्या या फिर उन्हें किसी ने उकसाया था?
- सुशांत सिंह की मौत के एक महीने बाद 25 जुलाई को उनके पिता ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उसमें परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर पैसा ऐंठने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। तब अभिनेता शेखर सुमन ने भी ट्वीट कर कहा था कि सुशांत के परिवार वालों ने रिया के खिलाफ सेक्शन 306 आत्महत्या के लिए उकसाने और 340, 342 के तहत मुक़दमा दर्ज कराया है। शेखर सुमन ने यह भी कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
- लेकिन रिया की गिरफ़्तारी के बाद भी ये सवाल वहीं पर जस का तस बना हुआ है। सुशांत के परिवार ने रिया पर जो आरोप लगाए, उनका जवाब नहीं मिला है। सोशल मीडिया पर कई लोग लिख रहे हैं कि सुशांत की मौत में रिया की भूमिका तो साबित नहीं हुई है? फिर जांच में अभी तक क्या मिला?
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती
- फोटो : Instagram: @sushantsinghrajput @rhea_chakraborty
सवाल 2: ड्रग्स का सुशांत सिंह राजपूत की मौत से क्या लेना देना है?
- अगस्त के आखिरी हफ्ते में सुशांत मौत मामले में नया ट्विस्ट आया और एनसीबी भी मामले की जांच में जुटी। बताया जाता है कि ईडी को जांच के दौरान ड्रग्स एंगल का पता चला था। नार्कोटिक्स विभाग के डिप्टी डीजी मुत्था अशोक जैन ने कुछ दिन पहले ही मीडिया से कहा कि एनसीबी आम तौर पर अंतरराष्ट्रीय या फिर अंतरराज्यीय ड्रग कनेक्शन के मामले में जांच करती है ताकि इस रैकेट से जुड़े बड़ी मच्छलियों को पकड़ा जा सके। ऐसे ( रिया) मामले की जांच नहीं करते, लेकिन अब हमें जानकारी मिल रही है, इसलिए हम अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ेंगे।इस बयान के बाद, तीन दिन तक रिया से पूछताछ की गई और 8 सितंबर को उनको गिरफ्तार कर लिया गया।
- मीडिया में कई जगह नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा कोर्ट में फाइल किए गए रिमांड कॉपी के आधार पर बताया जा रहा है कि रिया पर आरोप है कि उन्होंने सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदे। इसी तरह की एक क्लिप को शेयर करते हुए फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू ने ट्विटर पर लिखा - 'रिया ड्रग्स नहीं ले रही थी। वो सुशांत के लिए ड्रग्स खरीद रही थी।' ड्रग्स एंगल की जांच पर परिवार के वकील का शुरुआत में कहना था कि परिवार ने ऐसी किसी जांच की माँग नहीं रखी है।ऐसे में रिया की गिफ्तारी के बाद भी ये सवाल बरकरार है कि ड्रग्स का सुशांत सिंह राजपूत की मौत से क्या लेना देना है?
विज्ञापन
सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती
- फोटो : Instagram: @ItsSSR, @Rhea_Chakraborty
सवाल 3: सुशांत के मौत के मामले में बॉलीवुड में एक खास कैम्प पर सवाल उठे, क्या उस कैम्प का भी सुशांत के मौत मामले से कोई लेना देना है?
- सुशांत की मौत के बाद जो पहली थ्योरी मीडिया में सामने आई थी वो थी नेपोटिज्म की। जब जांच आगे बढ़ी तो कई फिल्मी हस्तियों ने कहा कि सुशांत सिंह को बाहरी होने की वजह से फिल्मों में काम मिलना लगभग बंद हो गया था। कई निर्देशकों के नाम उछाले गए। बुधवार सुबह ही फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने इसी मामले पर दो ट्वीट किए हैं। दोनों ट्वीट में उन्होंने सुशांत के मैनेजर के साथ हुए अपने व्हॉटसेप चैट शेयर किया है। उनमें से एक चैट 22 मई का है।
- अनुराग ने चैट शेयर करने की माफी माँगते हुए लिखा है कि मैंने ही सुशांत को फिल्म में पहला ब्रेक दिलवाया था। लेकिन मैं अपनी निजी वजहों से उसके साथ आगे काम नहीं करना चाहता था। दूसरा चैट 14 जून का है जिस दिन सुशांत की मौत हुई थी। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ये उनके लिए है जो सोचते हैं कि हम केयर नहीं करते। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत उनमें से एक थी जो सुशांत की मौत के बाद #justiceforsushant के लिए काफी मुखर रही हैं। उन्होंने भी इस कैम्प और सुशांत की मौत को जोड़ते हुए कई सवाल किए। लेकिन रिया की गिरफ़्तारी के बाद भी इसका जवाब मिलना बाकी है कि इस कैम्प का और सुशांत की मौत का कोई संबंध है भी या नहीं।