{"_id":"600cfee58c6f92443735d21a","slug":"sutapa-ssutapa-sikdar-remembers-husband-irrfan-khan-on-her-birthday-shared-a-beautiful-pictureikdar-remembers-husband-irrfan-khan-on-her-birthday-shared-a-beautiful-picture","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अपने जन्मदिन पर सुतापा सिकदर ने पति इरफान खान को किया याद, साझा की खूबसूरत तस्वीर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
अपने जन्मदिन पर सुतापा सिकदर ने पति इरफान खान को किया याद, साझा की खूबसूरत तस्वीर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विक्रांत चतुर्वेदी
Updated Sun, 24 Jan 2021 10:30 AM IST
विज्ञापन
सुतापा सिकदर ने पति इरफान खान के साथ साझा की खूबसूरत तस्वीर।
- फोटो : सोशल मीडिया
दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने अपने जन्मदिन पर पति को याद करते हुए एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया है। सुतापा ने इरफान के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा कर लिखा कि आप जन्मदिन कभी भी याद नहीं रख सकते, बस आप उस तरह से शर्मिंदा थे। यह इस दुनिया और इसके तरीकों के बारे में था। क्या आप आज की दुनिया में कुछ अन्य एनर्जी के साथ याद करते हैं। यह वहां कैसे है? सुतापा ने अपना जन्मदिन शनिवार 23 जनवरी को मनाया।
Trending Videos
इरफान खान-सुतापा सिकंदर
सुतापा ने आगे लिखा कि जब आप इस दुनिया में थे तो आप हमेशा दूसरी दुनिया के बारे में सोचते रहते थे। क्या आप अभी भी जन्मदिन भूल जाते हैं? उन्होंने कहा कि जब आप तस्वीर शेयर करना भूल जाते हैं तो आपको कसकर गले लगाते हुए शेयर कर रही हूं.
विज्ञापन
विज्ञापन
irfan annd sutapa
बता दें कि इसी हफ्ते सुतापा सिकदर, इरफान खान के निधन के बाद सार्वजनिक रूप से सामने आई थीं। उन्होंने गोवा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पान सिंह तोमर की एक विशेष स्क्रीनिंग में बात की थी। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि इरफान की आंखों में सपने थे।
अपने परिवार के साथ इरफान खान
- फोटो : सोशल मीडिया
उन्होंने आगे कहा कि यह एक विशेष क्षण है, क्योंकि यह एक सम्मान और विशेषाधिकार है। यह इरफान की सच्ची श्रद्धांजलि है। मैं यहां आकर खुश हूं, यह पहली बार है जब मैं घर से बाहर आई हूं।
विज्ञापन
सुतापा सिकदर पति इरफान खान के साथ
- फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि कैंसर से दो साल की लड़ाई के बाद अप्रैल 2020 में इरफान का निधन हो गया। वे पत्नी सुतापा और दो बेटों बाबिल और अयान को छोड़ गए। सुतापा और बाबिल दोनों कभी-कभी सोशल मीडिया पर अभिनेता की याद में पोस्ट और तस्वीरें साझा करते रहते हैं।