फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर दो अभिनेत्रियों के बीच मनमुटाव की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। एक दूसरे से आगे निकले की होड़ से लेकर पर्सनल वजहों से भी कई बार एक्ट्रेसेस की दोस्ती में दरार पड़ जाती है। कई बार यह तकरार लंबे समय तक चलती है, लेकिन कई बार मामला वक्त के साथ ठंडा पड़ता चला जाता है। आज के थर्सडे थ्रोबैक में हम आपको बॉलीवुड की उन दो अभिनेत्रियों से जुड़ा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिनके झगड़े से पूरी शूटिंग यूनिट हैरान रह गई थी।
Throwback Thursday: जब ईशा ने सरेआम जड़ दिया था अमृता राव को थप्पड़, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
हम बात कर रहे हैं अमृता राव और ईशा देओल के बीच शूटिंग के दौरान हुए झगड़े की। यह वाकया उस समय का है जब दोनों साल 2005 में फिल्म प्यारे मोहन की शूटिंग कर रही थीं। फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर इंद्र कुमार कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दिन अमृता ने ईशा को कुछ अपशब्द कह दिए, जिसके बाद अभिनेत्री का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
Abdu Rozik: 'खतरों के खिलाड़ी 13' में दिखाई देंगे अब्दु रोजिक? शिव ठाकरे के साथ मचाएंगे धमाल
अपने लिए गलत शब्द इस्तेमाल ईशा बर्दाश्त नहीं कर सकीं और उन्होंने सरेआम अमृता को थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान भी बताया था, ''एक दिन शूटिंग खत्म होने के बाद अमृता ने निर्देशक के सामने मुझे गाली दी।
Vicky-Sara: विक्की-सारा ने 'फिर और क्या चाहिए' गाने को किया रीक्रिएट, फैंस बोले- हिट होने वाली है फिल्म
ऐसा करके उन्होंने अपनी लाइन क्रॉस कर दी थी, जिसके बाद मैंने आत्मसम्मान के लिए उन्हें थप्पड़ मार दिया।'' हालांकि, ईशा ने यह भी खुलासा किया था कि इस पूरी घटना के बाद अमृता ने अपने बर्ताव के लिए उनसे माफी मांग ली थी और उन्होंने उन्हें माफ भी कर दिया था।
Kangana Ranaut: देशद्रोहियों और नेताओं के खिलाफ बोलने से हुआ करोड़ों का नुकसान', कंगना का चौंकाने वाला दावा
बता दें कि ईशा और अमृता लंबे समय से फिल्मों से दूर चल रही हैं। दोनों इन दिनों अपनी-अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही हैं। ईशा ने भरत तख्तानी से शादी की है। वहीं, अमृता ने आरजे अनमोल को अपना हमसफर चुना है।
Samantha: सामंथा रुथ प्रभु ने किया अपनी नई लव स्टोरी का खुलासा, 'सिटाडेल' के साथ जुड़ा है कनेक्शन