{"_id":"643383abd7c409cfa8059adb","slug":"when-delhi-crime-fame-shefali-shah-became-a-victim-of-abuse-in-market-the-pain-of-actress-spilled-after-years-2023-04-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shefali Shah: जब शेफाली शाह भरी बाजार में हुईं दुर्व्यवहार का शिकार, सालों बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shefali Shah: जब शेफाली शाह भरी बाजार में हुईं दुर्व्यवहार का शिकार, सालों बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Mon, 10 Apr 2023 09:04 AM IST
सार
शेफाली शाह भी भरे बाजार में हरैसमेंट की शिकार हो चुकी हैं। एक्ट्रेस ने सालों बाद उस वाक्ये को याद कर अपना दर्द साझा किया है।
विज्ञापन
1 of 5
शेफाली शाह
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह शानदार अभिनय के दम पर अपनी अलग पहचान बनाती नजर आई हैं। एक्ट्रेस ने 'जलसा', 'डार्लिंग्स', 'दिल्ली क्राइम' और 'ह्यूमन' जैसे प्रोजेक्ट में बेहतरीन काम कर तारीफें बटोरी हैं। शेफाली, एक्टिंग के साथ-साथ सम-सामयिक मुद्दों पर भी बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय रखती नजर आती हैं। इसी कड़ी मे एक्ट्रेस ने खुद के साथ हुए दुर्व्यवहार का एक किस्सा सुनाकर हर किसी को दंग कर दिया है।
Trending Videos
2 of 5
शेफाली शाह
- फोटो : सोशल मीडिया
शेफाली शाह ओटीटी स्पेस में सबसे मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं। एक्ट्रेस हर तरीके के किरदार में ढलती हुई उसे पर्दे पर बखूबी निभाती नजर आती हैं। हाल ही में 'जलसा' एक्ट्रेस ने खुद के साथ हुए एक दुर्व्यवहार का किस्सा सुनाया। शेफाली ने यह किस्सा एक पॉडकास्ट में बताया जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
शेफाली शाह
- फोटो : सोशल मीडिया
शेफाली ने पॉडकास्ट में मीरा नायर की 'मानसून वेडिंग' के बारे में बात की, जिसमें उन्होंने एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई जिसका बचपन में यौन शोषण हुआ था। एक्ट्रेस ने पॉडकास्ट में बताया, 'जैसा मैंने पहले भी कहा था, हर कोई इससे गुजरा है। मुझे याद है कि भीड़ भरे बाजार में घूमना और अनुचित तरीके से छुआ जाना और इसके बारे में बकवास महसूस करना। और, कभी कुछ नहीं कहा क्योंकि मैं यह नहीं कहूंगी कि यह गिल्टी था लेकिन यह सिर्फ ... शर्मनाक है।'
पॉडकास्ट में जब मेजबान ने पूछा कि क्या आपको ऐसा महसूस हुआ कि आपने उसे आमंत्रित करने के लिए खुद से कुछ किया। इस पर शेफाली ने कहा, 'हां। मैं आपसे सहमत हूं। बहुत से लोग सोचते हैं, क्या मैंने कुछ किया? आप दोषी महसूस करते हैं, शर्मनाक और खुद को 'भूल जाओ' कहकर समझाते हैं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैंने इस बारे में इतना सोचा है कि यह बोलने के लिए एक महत्वपूर्ण बातचीत है।'
बता दें कि शेफाली शाह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'रंगीला' से की थी। इसके बाद 1998 में आई फिल्म 'सत्या' में उन्होंने अभिनय किया, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया साथ ही उन्होंने क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म फेयर के बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। वह अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जिनमें से 'गांधी माय फादर', 'दिल धड़कने दो', 'ब्रदर्स', 'द जंगल बुक' और 'कमांडो 2' शामिल हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।