Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Daniel Craig aka james bond birthday special know about his life career and collection of bond series movies
{"_id":"67c404f897e80c5940011c53","slug":"daniel-craig-aka-james-bond-birthday-special-know-about-his-life-career-and-collection-of-bond-series-movies-2025-03-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Daniel Craig: फिल्मों में आने से पहले वेटर थे ‘जेम्स बॉन्ड’, जानिए कैसे हुई फ्रेंचाइजी में एंट्री?","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Daniel Craig: फिल्मों में आने से पहले वेटर थे ‘जेम्स बॉन्ड’, जानिए कैसे हुई फ्रेंचाइजी में एंट्री?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Sun, 02 Mar 2025 12:58 PM IST
सार
Daniel Craig: ‘जेम्स बॉन्ड’ के नाम से मशहूर अभिनेता डेनियल क्रेग का आज जन्मदिन है। आइए इस मौके पर जानते हैं कि अभिनेता की बॉन्ड फ्रेंचाइजी में कैसे एंट्री हुई।
जेम्स बॉन्ड के नाम से मशहूर अभिनेता डेनियल क्रेग आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। डेनिल क्रेग पिछले तीन दशक से इंड्स्ट्री का हिस्सा हैं और उन्होंने सबसे लंबे समय तक जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाया है। डेनियल 15 साल से बॉन्ड के किरदार के माध्यम से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। जेम्स बॉन्ड की एडवेंचरस लाइफ से तो आप सभी वाकिफ होंगे, लेकिन क्या आप अभिनेता की पर्सनल लाइफ के बारे में जानते हैं? क्या आपको पता है कि उन्होंने अब बॉन्ड सीरीज की कितनी फिल्में की हैं और उन फिल्मों ने कितने का कारोबार किया है? आइए इन सबके बारे में जानते हैं।
अभिनय में कैसे बढ़ी रुचि?
डेनियल क्रेग का जन्म 2 मार्च 1968 को इंग्लैंड के चेस्टर में हुआ। पहले उनके पिता एक स्टील वर्कर थे। बाद वह एक पब के मालिक बन गए। अभिनेता की मां एक आर्ट टीचर थीं। अपनी मां से प्रेरित होने के बाद ही उनके अंदर अभिनय का बीज फूटा और कला के क्षेत्र में रुचि बढ़ी। अपने पैशन को फॉलो करने के लिए अभिनेता ने नेशनल यूथ थिएटर में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने साल 1991 में गिल्डहॉल स्कूल ऑफ म्यूजिक एंड ड्रामा से ग्रेजुएशन किया।
फिल्मों में आने से पहले क्या करते थे डेनियल?
डेनियल क्रेग फिल्मों में आने से पहले एक रेस्तरां में वेटर का काम किया करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद खुलासा किया था कि 16 साल की उम्र में उन्होंने जब पढ़ाई छोड़ दी तो खुद का पेट पालने के लिए वह वेटर का काम किया करते थे। उन्होंने यह भी कहा था कि वह अगर एक्टर ना बनते तो एक प्रोफेशनल वेटर बनते।
4 of 5
डेनियल क्रेग
- फोटो : अमर उजाला
फिल्मों में कैसे हुई एंट्री?
डेनियल क्रेग ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म ‘द पावर ऑफ वन’ से किया। इसके बाद उन्होंने ‘लारा क्रॉफ्ट: टॉम्ब रेडर’, ‘रोड टू पर्डिशन’ और ‘अवर फ्रेंड्स इन द नॉर्थ’ जैसी फिल्मों से अपनी मजबूत छवि बनाई। हालांकि, जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइजी से जुड़ने के बाद उन्होंने दुनियाभर में नाम कमाया।
इस फिल्म की मदद से मिली ‘जेम्स बॉन्ड’ फ्रेंचाइजी में एंट्री
साल 2004 में रिलीज हुई डेनियल क्रेग की फिल्म ‘लेयर केक’ ने उनके जेम्स बॉन्ड बनने का रास्ता बनाया। दरअसल, निर्माताओं की नजर डेनियल क्रेग पर पड़ी और उन्होंने अभिनेता को ‘जेम्स बॉन्ड’ फ्रेंचाइजी के लिए साइन कर लिया। इसके बाद अभिनेता ने इस फ्रेंचाइजी की पांच फिल्में की। हालांकि, इस बीच खबरें आईं कि अभिनेता अब जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइजी की फिल्में नहीं करना चाहते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।