फराह खान द्वारा निर्देशित 'तीस मार खां' साल 2010 की चर्चित फिल्मों में से एक रही थी। हालांकि, शानदार स्टार कास्ट और जबर्दस्त प्रचार के बाद भी यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई थी, लेकिन इस फिल्म के गानों को लोगों ने खूब पसंद किया। इन्हीं में से एक गाना 'शीला की जवानी' थी, जो खूब लोकप्रिय हुआ था। इस गाने को लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं। यह गाना कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया था, जो फिल्म में मुख्य हीरोइन थी, लेकिन क्या आप जानते है कि फिल्म की निर्देशक फराह खान 'तीस मार खां' में कैटरीना को शामिल नहीं करना चाहती थी? इसका खुलासा फराह ने एक साक्षात्कार में किया है।
Katrina Kaif: 'तीस मार खां' में कैटरीना को शामिल करने के सख्त खिलाफ थीं फराह, फिर ऐसे हुई अभिनेत्री की एंट्री
हाल ही में एक साक्षात्कार में फराह खान कास्टिंग डायरेक्ट मुकेश छाबड़ा के साथ नजर आईं, इस दौरान जब मुकेश ने उनसे पूछा कि वे अपनी फिल्मों के लिए कलाकारों को कैसे चुनती हैं। इसके जवाब देते हुए फराह ने कहा, इसे समझना थोड़ा मुश्किल है। मैंने ओम शांति ओम के लिए दीपिका पादुकोण को चुना, जबकि उस समय कई अन्य बड़ी एक्ट्रेस इस भूमिका के लिए लाइन में थीं'।
इस दौरान 'तीस मार खां' को लेकर को लेकर फराह ने कहा कभी-कभी बहुत कठिन होता है। कई बार निर्देशक अपनी पसंद के अभिनेता की जगह कुछ अन्य विकल्प को चुनते हैं क्योंकि वे इस भूमिका में फिट बैठते हैं। मुझे याद है कि मैं 'तीस मार खां' में कैटरीना कैफ को नहीं लेना चाहती थी, क्योंकि वे अक्षय कुमार के साथ 6-7 फिल्में कर चुकी थीं। मैंने पूरी तरह से सोच लिया था इस फिल्म में कैटरीना कैफ को नहीं लूंगी, लेकिन वे इस भूमिका के बहुत फिट थी और घूम-घाम के वही 'तीस मार खां' में हीरोइन के रूप में आईं'।
गौरतलब है कि कैटरीना कैफ कुछ समय पहले श्रीराम राघवन की थ्रिलर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति के साथ नजर आईं थी। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी खूब सराहा। यह 2024 की पहली बड़ी बॉलीवुड फिल्म थी। इससे पहले वे 'टाइगर 3' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने सलमान खान और इमरान हाशमी के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कलेक्शन किया।
96th Oscar: कोई 26 बार जीता पुरस्कार तो किसी ने जीतने पर ठुकराई ट्रॉफी, जानें 'ऑस्कर' से जुड़ी 10 रोचक बातें
वहीं, कैटरीना के फरहान अख्तर की आगामी फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आने की चर्चा हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में होंगी। हालांकि, फिल्म से जुड़ी जानकारी अभी प्रतीक्षा में है।
Animal: ओटीटी पर व्यूअरशिप मामले में एनिमल ने तोड़ा रिकॉर्ड, 11.7 मिलियन दर्शक के साथ डंकी-सलार को छोड़ा पीछे