{"_id":"66c171cae479906fd70ca24e","slug":"imtiaz-ali-lost-script-of-ranbir-kapoor-movie-rockstar-rewrite-it-from-his-memory-2024-08-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Imtiaz Ali: रणबीर की इस फिल्म की इम्तियाज ने खो दी थी स्क्रिप्ट, हाल ही में सिनेमाघरों में दोबारा हुई थी रिलीज","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Imtiaz Ali: रणबीर की इस फिल्म की इम्तियाज ने खो दी थी स्क्रिप्ट, हाल ही में सिनेमाघरों में दोबारा हुई थी रिलीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Sun, 18 Aug 2024 09:33 AM IST
विज्ञापन
इम्तियाज
- फोटो : इंस्टाग्राम @imtiazaliofficial
इम्तियाज अली की सबसे मशहूर फिल्मों में ‘रॉकस्टार’ का नाम भी शामिल है। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म ने कई पुरस्कार भी अपने नाम किए हैं। इस फिल्म की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि इसे साल के शुरुआत में दोबारा रिलीज किया गया था। फिल्म में रणबीर ने जॉर्डन के रूप में बेहतरीन अभिनय किया है। हालांकि, फिल्म को लेकर एक बड़ी ही दिलचस्प बात है कि पहले इम्तियाज अली ने किसी दूसरे प्रोजेक्ट के लिए संपर्क किया था।
Trending Videos
इम्तियाज अली
- फोटो : इंस्टाग्राम @imtiazaliofficial
एक बातचीत में इम्तियाज अली ने ‘रॉकस्टार’ को बनाने की योजना पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि शुरू में कहानी कुछ चुनिंदा लोगों के बीच साझा की गई, जिसके बाद अली ने कई सालों बाद इस पर काम करना शुरू किया। एक स्क्रीनिंग इवेंट के दौरान उनकी मुलाकात रणबीर कपूर से हुई और कुछ देर की बातचीत के बाद, वह फिर से मिले।
इन्फ्लूएंसर पर फूटा ऋचा चड्ढा का गुस्सा, कोलकाता मामले पर बनाया था विवादित वीडियो
इन्फ्लूएंसर पर फूटा ऋचा चड्ढा का गुस्सा, कोलकाता मामले पर बनाया था विवादित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन
इम्तियाज अली
- फोटो : इंस्टाग्राम @imtiazaliofficial
इम्तियाज ने रणबीर को किसी दूसरी फिल्म की स्क्रिप्ट देने का इरादा किया था, लेकिन उन्हें ‘रॉकस्टार’ की स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि वह इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गए। रणबीर इस म्यूजिकल ड्रामा से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अली को कहानी बड़े ही उत्साह से सुनाना शुरू कर दिया। रणबीर का जुनून देखकर इम्तियाज को लगा कि वब इस भूमिका के लिए सबसे सही हैं।
इम्तियाज अली
- फोटो : इंस्टाग्राम @imtiazaliofficial
इम्तियाज ने रणबीर से पूछा कि क्या वह फिल्म में भूमिका निभाएंगे। रणबीर की सकारात्मक प्रतिक्रिया की वजह से इम्तियाज ने उनसे वादा किया कि वह ‘रॉकस्टार’ की स्क्रिप्ट के साथ वापस आएंगे। हालांकि, इम्तियाज ने वह स्क्रिप्ट खो दी थी और उन्हें फिर से लिखना पड़ा। इम्तियाज ने बताया, ‘मैंने इसे याददाश्त से फिर से लिखा।’
विज्ञापन
इम्तियाज अली
- फोटो : इंस्टाग्राम @imtiazaliofficial
साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म में नरगिस फाखरी, अदिति राव हैदरी, पीयूष मिश्रा, शेरनाज पटेल, कुमुद मिश्रा, संजना सांघी, आकाश दहिया और शम्मी कपूर भी हैं। इम्तियाज अली ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा अभिनीत ‘अमर सिंह चमकीला’ का निर्देशन किया है।
Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' की आंधी, वेदा की कमाई में आया उछाल, जानें 'खेल खेल में' का हाल
Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' की आंधी, वेदा की कमाई में आया उछाल, जानें 'खेल खेल में' का हाल