{"_id":"67bf59d4f39cb5aa160d9c2c","slug":"mere-husband-ki-biwi-box-office-collection-day-6-arjun-kapoor-rakul-preet-singh-bhumi-pednekar-movie-earning-2025-02-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"MHKB Collection: ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ एक हफ्ते में ही तोड़ रही दम, दो डिजिट की कमाई करने में भी संदेह","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
MHKB Collection: ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ एक हफ्ते में ही तोड़ रही दम, दो डिजिट की कमाई करने में भी संदेह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Wed, 26 Feb 2025 11:44 PM IST
सार
MHKB Collection: अर्जुन कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर दिन-ब-दिन कम होती जा रही है। आइए जानते हैं फिल्म ने छठे दिन कितना कलेक्शन किया?
विज्ञापन
मेरे हसबैंड की बीवी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अर्जुन कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते के भीतर ही दम तोड़ती नजर आ रही है। इस फिल्म में अर्जुन के साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर भी हैं। फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी इसकी स्टार कास्ट के द्वारा नहीं छोड़ी जा रही है। बावजूद इसके यह दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में सफल नहीं है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर हो रही दुर्दशा में विक्की कौशल की ‘छावा’ का भी हाथ हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के छठे दिन कितना कलेक्शन किया?
Trending Videos
मेरे हसबैंड की बीवी मूवी रिव्यू
- फोटो : अमर उजाला
छठे दिन का कलेक्शन
अर्जुन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन ही लाखों में सिमट गई। 1.5 करोड़ रुपये के कलेक्शन की ठंडी शुरुआत के बाद फिल्म का हाल बुरा ही रहा है। आज छठे दिन ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ने 57 लाख की कमाई की है।
अर्जुन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन ही लाखों में सिमट गई। 1.5 करोड़ रुपये के कलेक्शन की ठंडी शुरुआत के बाद फिल्म का हाल बुरा ही रहा है। आज छठे दिन ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ने 57 लाख की कमाई की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेरे हसबैंड की बीवी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म का कुल कलेक्शन
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन 1.5 करोड़ रुपये से शुरुआत करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 1.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन इसकी कमाई 1.25 करोड़ रुपये रही। चौथे दिन से यह लाखों के आंकड़े पर पहुंच गई और 60 लाख का कलेक्शन किया। पांचवें दिन यह घटकर 58 लाख पर पहुंच गई। इसी के साथ फिल्म ने कुल 6.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन 1.5 करोड़ रुपये से शुरुआत करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 1.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन इसकी कमाई 1.25 करोड़ रुपये रही। चौथे दिन से यह लाखों के आंकड़े पर पहुंच गई और 60 लाख का कलेक्शन किया। पांचवें दिन यह घटकर 58 लाख पर पहुंच गई। इसी के साथ फिल्म ने कुल 6.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
मेरे हसबैंड की बीवी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
डबल डिजिट पहुंचने में भी संदेह
फिल्म की कमाई में जिस तरह से गिरावट आ रही है। उसे देखकर लगता है कि यह कमाई के मामले में डबल डिजिट भी पहुंच पाएगी या नहीं, इसमें भी संशय है। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म फ्लॉप होने की ओर बढ़ रही है। अगर ऐसा हुआ तो अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में यह भी शामिल हो जाएगी।
फिल्म की कमाई में जिस तरह से गिरावट आ रही है। उसे देखकर लगता है कि यह कमाई के मामले में डबल डिजिट भी पहुंच पाएगी या नहीं, इसमें भी संशय है। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म फ्लॉप होने की ओर बढ़ रही है। अगर ऐसा हुआ तो अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में यह भी शामिल हो जाएगी।
विज्ञापन
रकुल प्रीत सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम @rakulpreet
रकुल प्रीत सिंह की पिछली फिल्मों का कलेक्शन
| फिल्म | बजट | कलेक्शन (करोड़ रुपये में) |
| थैंक गॉड | 70 करोड़ रुपये | 36.35 |
| डॉक्टर जी | 25 करोड़ रुपये | 27.98 |
| रन वे 34 | 80 करोड़ रुपये | 35.49 |
| अटैक: पार्ट- 1 | 55 करोड़ रुपये | 16.02 |
| शिमला मिर्ची | 15 करोड़ रुपये | 0.3 |