Pushpa 2: वीकएंड पर फिर दहाड़ी 'पुष्पा 2', तीसरे शनिवार भी 'बाहुबली 2'-'स्त्री 2' को पछाड़ बनी नंबर वन फिल्म
Pushpa 2 Collection Day 17: 'पुष्पा 2 द रूल' की आज की कमाई भी सामने आ चुकी है। तीसरे शनिवार भी अल्लू अर्जुन की फिल्म कमाई के मामले में सभी फिल्मों को पछाड़ आगे निकल गई।
फिल्म की 17वें दिन की कमाई
पुष्पा 2 द रूल का आज बॉक्स ऑफिस पर तीसरा शनिवार था। आज फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पुष्पा 2 ने 17वें दिन 18.42 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे शनिवार को भी इतनी मजबूत कमाई करना किसी भी फिल्म के लिए बड़ी बात है। बीते दिन फिल्म ने 14.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे में फिल्म ने तीसरे शुक्रवार के मुकाबले आज 28 प्रतिशत ज्यादा कमाई की है।

फिल्म की कुल कमाई
वहीं, फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 अब तक 1023.32 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। तीसरे दिन की कमाई के साथ 'पुष्पा 2' 1000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई थी और 16 दिन में सबसे तेज 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म भी बन गई थी। वहीं, अब तीसरे रविवार की कमाई के साथ यह फिल्म प्रभास की 'बाहुबली 2' को पछाड़ भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1030.42 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
Allu Arjun: महिला की मौत पर बवाल, अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी और फिर जमानत, सिलसिलेवार तरीके से जानिए पूरा मामला
तीसरे शनिवार दिखा पुष्पा 2 का दम
आज की दमदार कमाई के साथ पुष्पा 2 तीसरे शनिवार के कलेक्शन के मामले में सभी भारतीय फिल्मों से आगे निकल गई है। पुष्पा 2 ने बाहुबली, स्त्री 2, गदर 2, एनिमल, जवान को पछाड़ दिया है। चलिए इन आंकड़ों को इस टेबल के जरिए समझते हैं।
Pushpa 2: भगदड़ मामले के बाद एक्शन मोड में तेलंगाना CM, टिकट की कीमत बढ़ाने और फिल्मों के स्पेशल शोज पर लगाई रोक
फिल्में
तीसरे शनिवार की कमाई (करोड़ रुपये में)
पुष्पा 2
18.42
स्त्री 2
16.5
बाहुबली 2
14.75
गदर 2
13.75
एनिमल
12
जवान
11.5
पठान
11
'मुफासा' पर भी भारी पड़ रही 'पुष्पा 2'
शुक्रवार, 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दो नई फिल्में भी रिलीज हुईं- पहली 'मुफासा: द लॉयन किंग' और दूसरी 'वनवास'। इसके बावजूद तीसरे हफ्ते की कमाई के साथ पुष्पा 2 इन दोनों नई फिल्मों से आगे निकल गई है। 'मुफासा: द लॉयन किंग' ने पहले दिन 8.8 करोड़ रुपये और आज दूसरे दिन 12.71 करोड़ रुपये की कमाई की, जो पुष्पा 2 की आज की कमाई से काफी कम है।
संध्या थिएटर भगदड़ केस: 'पुलिस की अनुमति के बिना सिनेमा हॉल में पहुंचे अल्लू अर्जुन', अभिनेता पर CM का आरोप