बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने करियर में हर तरह की भूमिकाएं अदा की हैं। रोमांटिक हीरो वाली छवि में उन्हें खूब पसंद किया गया है, लेकिन एक्शन के मामले में भी उन्होंने कमी नहीं छोड़ी। पिछले साल तो उन्होंने पठान और जवान के रूप में दो धांसू फिल्में सिनेप्रेमियों को दीं। शाहरुख खान को हाल ही में स्विट्जरलैंड में 'लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल' में पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान वैराइटी के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कई दिलचस्प बातें साझा कीं। साथ ही उन्होंने बताया कि वे हॉलीवुड क्या रुख क्यों नहीं करते हैं। आइए जानते हैं..
Shah Rukh Khan: हॉलीवुड का रुख क्यों नहीं करते शाहरुख खान, बॉलीवुड के बादशाह ने खुद उठाया वजह से परदा
किन शर्तों पर स्वीकार करेंगे ऑफर?
शाहरुख खान से पूछा गया कि उन्होंने अभी तक कोई हॉलीवुड फिल्म नहीं की? किन परिस्थियों में वे हॉलीवुड प्रोजेक्ट करना पसंद करेंगे? इस पर अभिनेता ने कहा, 'मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं कोई विकल्प चुन सकता हूं या फिर कोई शर्त रख सकता हूं। लेकिन, हां, जब मौका आएगा तो मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छी अंग्रेजी बोल सकता हूं। मुझे घमंडी न समझा जाए, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि भूमिका उस दर्जे की होनी चाहिए, जो दर्जा यहां भारतीय दर्शकों ने मुझे दिया है।
किस तरह की भूमिका को कहेंगे हां?
शाहरुख खान ने आगे कहा, 'मैं बहुत खुशमिजाज शख्स हूं। मैं यह महसूस कर पाता हूं कि यहां मुझे कितनी सराहना मिलती है। लोग मुझे कितना प्यार देते हैं। मेरे काम को पसंद करते हैं। फैंस ने मुझे बहुत सम्मान दिया है। भारत के लोगों ने और दुनियाभर के लोगों ने मुझे और मेरे परिवार को बेपनाह प्यार दिया है, वो सबकुछ दिया है, जो आज मेरे पास है। ऐसे में जब मैं कोई फिल्म करता हूं तो वह भूमिका अदा करते हुए एक सम्मान बनाए रखने की जरूरत महसूस करता हूं। फिर चाहें वह हिंदी फिल्म हो या, साउथ, मराठी और फ्रेंच सिनेमा की फिल्म। मुझे नहीं लगता कि अभी तक मुझे उस दर्जे की भूमिका का ऑफर मिला है। मेरे पास वहां कोई एजेंट तो है नहीं, और सच बताऊं तो इसकी तलाश भी नहीं की'।
एक्शन हीरो के रूप में कैसे किया स्थापित?
शाहरुख खान ने आगे कहा कि वे चाहते हैं कि भारतीय फिल्मों को भी उसी तरह देखा जाए, जैसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म को देखा जाता है, फिर चाहें मैं किसी भी रूप में इसका हिस्सा बनूं। मैं चाहता हूं कि भारतीय कहानी को दुनियाभर में स्वीकार किया जाए और उम्मीद है कि मैं इसका एक छोटा सा हिस्सा बन सकता हूं'। शाहरुख से आगे पूछा गया कि आपको रोमांटिक हीरो के रूप में जाना जाता है। आपने एक्शन फिल्में भी की हैं। खुद को बड़े एक्शन हीरो के रूप में स्थापित करने के लिए आपने क्या किया? इसका किंग खान ने शानदार जवाब दिया। शाहरुख ने कहा, ' मैं 'रोमांटिक हीरो' कहे जाने पर जितना खुश होता हूं, उतनी ही मुझे हैरानी भी होती है। इसकी शुरुआत 'डीडीएलजे' (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) से हुई और अगर गिनती करें तो फिर पांच-छह रोमांटिक फिल्मे कीं। इनमें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, शायद ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘रब ने बना दी जोड़ी’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
Independence Day: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रिकी केज ने दिया तोहफा, जारी किया राष्ट्रगान का नया वर्जन
नहीं की कोई तैयारी
शाहरुख ने आगे कहा, 'मैं बतौर दर्शक किसी एक शैली तक सीमित नहीं हूं। मुझे एक्शन फिल्में देखना पसंद है। अजीब बात है, मुझे रोमांटिक फिल्में सबसे कम पसंद हैं। मुझे साइंस-फिक्शन फिल्में, डायस्टोपियन वर्ल्ड फिल्में, ऑफ-बीट, ह्यूमन ड्रामा, कोर्ट रूम ड्रामा पसंद हैं। थ्रिलर पसंद है। जब मैं काम से ब्रेक पर था, तो मुझे लगा कि मैंने कोई एक्शन फिल्म नहीं की। मुझे टॉम क्रूज की फिल्में पसंद हैं। 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के पास पिछले 15-20 सालों से यह शीर्षक था और मुझे याद है कि उन्होंने कहा था कि अगर मैं कभी 'पठान' फिल्म बनाऊंगा, तो यह आपके साथ ही होनी चाहिए। नहीं तो ये नहीं बनेगी। तो यह बहुद जल्दी हो गया। मैंने इसे 15 मिनट में साइन कर लिया था। और 'जवान' दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक शैली थी। मैंने कोई तैयारी नहीं की। इन फिल्मों ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया, इसलिए लोगों को लगता है कि मैंने एक ब्रेक के बाद खुद को फिर से तैयार किया है और वापस आ गया हूं। ईमानदारी से कहूं तो, इस बारे में इतनी गंभीरता से नहीं सोचा गया था'।
Asha Parekh: 'राज कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से सम्मानित होंगी आशा पारेख, अभिनेत्री को मिलेगी इतनी धनराशि