{"_id":"66c0862a6f9f24ac98002200","slug":"national-film-award-winner-rishab-shetty-expressed-his-pain-told-the-truth-about-ott-platforms-2024-08-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Rishabh Shetty: राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद छलका ऋषभ शेट्टी का दर्द, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बताई सच्चाई","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Rishabh Shetty: राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद छलका ऋषभ शेट्टी का दर्द, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बताई सच्चाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sat, 17 Aug 2024 04:49 PM IST
70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में कन्नड़ इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा ने भी झंडे गाड़े हैं। इस फिल्म में अभिनय के लिए ऋषभ शेट्टी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है। साथ ही, फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फिल्म का भी राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद ऋषभ शेट्टी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मौजूदा स्थिति पर बात करते हुए नजर आए। पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में अभिनेता ने खुलासा किया कि कन्नड़ फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्म को उचित ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ओटीटी निर्माताओं का समर्थन नहीं करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
ऋषभ शेट्टी, जूनियर एनटीआर, प्रशांत नील
- फोटो : इंस्टाग्राम
ऋषभ शेट्टी ने कहा कि कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के कई फिल्म निर्माताओं को एक अच्छा रिलीज प्लेटफॉर्म हासिल करने में काफी मुश्किलें उठानी पड़ती हैं। इसलिए वे (निर्माता) अपनी फिल्में यूट्यूब पर रिलीज करते हैं। अपनी बात रखते हुए अभिनेता ने कहा, "हम त्यौहारों पर फिल्म का प्रीमियर करते हैं। पुरस्कार जीतते हैं, लेकिन हमें इसके लिए कोई मंच नहीं मिलता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म कन्नड़ कंटेंट नहीं खरीदते हैं, इसलिए हमें मजबूरन फिल्मों को यूट्यूब चैनलों पर डालना पड़ता है। इस बात ने मुझे काफी परेशान किया है। हमें ऐसी फिल्मों से कोई रिकवरी नहीं मिलती है।"
4 of 5
ऋषभ शेट्टी
- फोटो : इंस्टाग्राम- ऋषभ शेट्टी
इस बातचीत में ऋषभ ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए इसका श्रेय कांतारा के लिए काम करने वाले सभी सदस्यों को दिया। उन्होंने कहा, "मैं बस अपना काम करता हूं, लेकिन कंतारा की सफलता का श्रेय इसमें शामिल रहे टीम के हर सदस्य को दिया जाना चाहिए। मैं फिल्म का चेहरा था, लेकिन बहुत सारे तकनीशियन ने इस फिल्म के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। मैं उनकी ओर से लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।