{"_id":"67387915c8e32ee5b107ee84","slug":"rana-daggubati-teja-sajja-into-trouble-for-taking-a-jibe-at-mahesh-babu-film-in-iifa-now-they-reacted-2024-11-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Rana Daggubati: आईफा में महेश बाबू की फिल्म पर तंज कसके बुरे फंसे राणा-तेजा, अब जाकर दी विवाद पर प्रतिक्रिया","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Rana Daggubati: आईफा में महेश बाबू की फिल्म पर तंज कसके बुरे फंसे राणा-तेजा, अब जाकर दी विवाद पर प्रतिक्रिया
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Sat, 16 Nov 2024 04:21 PM IST
सार
राणा दग्गुबाती और तेजा सज्जा ने 'आईफा 2024' में महेश बाबू की फिल्म का मजाक बनाया। इसके बाद दोनों स्टार खूब ट्रोल हुए। और अब जाकर राणा और तेजा ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही में आईफा अवार्ड्स में, महेश बाबू की फिल्मों पर राणा दग्गुबाती और तेजा सज्जा ने नकारात्मक टिप्पणियां की। हालांकि, प्रशंसकों को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने राणा और तेजा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लगातार मिल रही आलोचनाओं को देखते हुए दोनों अभिनेताओं ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और मामले पर अपना पक्ष साफ करते नजर आए हैं।
Trending Videos
2 of 5
राणा दग्गुबाती
- फोटो : इंस्टाग्राम @ranadaggubati
राणा-तेजा ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी
राणा दग्गुबाती और तेजा सज्जा ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे किसी को भी डाउनग्रेड नहीं करना चाहते थे। 'द राणा दग्गुबाती शो' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान, अभिनेता ने सिनैरियो के बारे में मजाक किया। उन्होंने साउथ सुपरस्टार नानी द्वारा उन्हें दी गई एक सलाह भी साझा की। राणा ने आगे कहा कि वह अगली बार से इसे लागू करने की सोच रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
राणा दग्गुबाती
- फोटो : इंस्टाग्राम @ranadaggubati
राणा ने किया पक्ष साफ
राणा ने कहा, 'इन दिनों मुझे गलत समझा जा रहा है। शो में (अपने टॉक शो के एक एपिसोड में) नानी ने मुझसे एक बात कही। जब मैं मजाक करता हूं तो उन्होंने मुझसे एक अस्वीकरण देने के लिए कहा क्योंकि कोई भी इसे समझ नहीं पाता। मुझे लगता है कि जब भी मैं चुटकुले बनाता हूं तो मुझे ऐसा करना शुरू कर देना चाहिए और स्क्रॉल चलाना चाहिए।'
4 of 5
तेजा सज्जा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मु्ंबई
तेजा ने कही ये बात
हाल ही में एक कार्यक्रम में, तेजा ने कहा, 'बहुत सारे पटकथा लेखक हमारे (मेजबानों) तक आने से पहले ही किसी चीज पर काम करते हैं। आप जो भी देखते हैं वो एडिटेड होता है, पूरी क्लिप देख लें तो किसी को बुरा नहीं लगेगा। राणा ने मेरे साथ भी मजाक किया। मैंने बचपन से इन सभी नायकों के साथ काम किया है, मैं इन सभी के करीब हूं। मैं किसी को नीचा दिखाने के बारे में सोचूंगा भी नहीं। यह महज एक गलतफहमी है।'
राणा दग्गुबाती और तेजा सज्जा ने सितंबर में अबू धाबी में आयोजित 'आईफा 2024' समारोह में मेजबानी की जिम्मेदारी ली थी। उन्होंने कुछ सबसे बड़े सितारों और उनकी हालिया हिट फिल्मों पर कुछ मजेदार टिप्पणियां कीं। पुरस्कार समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महेश बाबू के प्रशंसकों ने अभिनेताओं को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। वीडियो में, अभिनेता ने मजाक में तेजा की 'हनुमान' और महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' की तुलना की, जो इस साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उन्होंने दोनों फिल्मों की यात्रा की तुलना की और उल्लेख किया कि तेजा की फिल्म बॉक्स ऑफिस गेम में कितनी आगे रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।