एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' को पूरे भारत में ही नहीं, बल्कि विश्वभर में प्रशंसा मिल रही है। 'आरआरआर' रोजाना अपनी सफलता का नया इतिहास लिख रही है। इस फिल्म को दुनियाभर में सम्मान दिया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। वहीं अब इस फिल्म ने नया इतिहास रच दिया है। जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर 'आरआरआर' कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर रही है। अब 'आरआरआर' ने नया अवार्ड जीता है।
RRR: एसएस राजामौली की 'आरआरआर' ने रचा नया इतिहास, अपने नाम किया बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर अवॉर्ड
'आरआरआर' ने जीता अवॉर्ड
एसएस राजामौली के डायरेक्शन वाली फिल्म 'आरआरआर' ने अब 'अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवॉर्ड्स 2022' में नई उपलब्धि हासिल कर ली है। फिल्म ने 'बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर' का अवॉर्ड अपने नाम किया है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और रामचरण के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें: Manish Malhotra Birthday Bash: करीना का सिंपल अंदाज तो गौरी का बोल्ड लुक, मनीष की पार्टी में सितारों का मेला
एसएस राजामौली ने जताया आभार
अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल ने ट्विटर पर बीते सोमवार को फिल्म 'आरआरआर' का पोस्टर साझा किया था। साथ ही यह जानकारी दी थी कि अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल 2022 अवॉर्ड में फिल्म 'आरआरआर' को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर का पुरस्कार दिया गया है। फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने इस ट्वीट को साझा किया। उन्होंने पूरी टीम का आभार जताते हुए लिखा, 'बहुत बहुत धन्यवाद।'
Thank you so much @ATLFilmCritics 🙏🏻🙏🏻 #RRRMovie https://t.co/KvkpBNTgjH
— RRR Movie (@RRRMovie) December 5, 2022
यह भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui: फिल्मों को OTT खरीदार न मिलने पर नवाजुद्दीन ने दिया बयान, बोले-पता नहीं कहां से ये बात आई
राजामौली को मिला था अवॉर्ड
फिल्म 'आरआरआर' के लिए डायरेक्टर एसएस राजामौली को भी पिछले हफ्ते एक अवॉर्ड मिला था। एसएस राजामौली को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में 'सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर' के पुरस्कार से नवाजा गया था। इससे पहले फिल्म 'आरआरआर' के कास्ट और क्रू को एचसीए स्पॉटलाइट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।
यह भी पढ़ें: Deepika Padukone: फीफा वर्ल्ड कप में देश की शान बढ़ाएंगी दीपिका, स्टेडियम में ट्रॉफी से हटाएंगी पर्दा