'इंडियन पुलिस फोर्स' की सफलता के बाद रोहित शेट्टी अब अपनी कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' की तैयारियों में जुट गए है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा टाइगर श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। निर्देशक रोहित शेट्टी ने बीते साल अक्टूबर में टाइगर श्रॉफ के इस फिल्म शामिल करने की जानकारी दी थी। हाल ही में जॉर्डन में अक्षय कुमार के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग पूरी करने के बाद टाइगर ने 'सिंघम अगेन' की शूटिंग शुरू कर दी है। अजय देवगन के साथ फिल्म सिटी में टाइगर एक हफ्ते से इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
Singham Again: 'एसीपी सत्या रिपोर्टिंग सर', टाइगर श्रॉफ ने अजय देवगन के साथ शुरू की 'सिंघम अगेन' की शूटिंग
गौरतलब है कि 'सिंघम अगेन' में टाइगर श्रॉफ एसीपी सत्या की भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में टाइगर ने फिल्म में अपनी भूमिका का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसके कैप्शन में टाइगर ने लिखा, 'एसीपी सत्या रिपोर्टिंग सर'। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में टाइगर के बड़े हिस्से को शूट के बाद डिब्बा बंद किया जा रहा है, क्योंकि, इस सप्ताह के बाद अजय अपनी फिल्म 'शैतान' के प्रमोशन में व्यस्त हो जायेंगे। मेकर्स द्वारा तय समय में फिल्म की शूटिंग करने की कोशिश की जा रही है। मेकर्स को उम्मीद है कि फरवरी के अंत तक टाइगर अपने अधिकांश सीन की शूटिंग पूरी कर लेगें।
अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी महत्वपूर्ण भूमिका में है। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने फिल्म में उनके किरदार का फर्स्ट लुक रिलीज किया है, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। दीपिका का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्साह काफी बढ़ गया। वहीं, अब टाइगर का लुक भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
Janhvi Kapoor: साउथ मूवी के लिए जान्हवी ने बढ़ाई फीस, जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्मों के लिए मांगे इतने पैसे!
पोस्टर में दीपिका बेहद खतरनाक अवतार में नजर आई थी, जो अपने दुश्मन पर बंदूक ताने हुए नजर आई थी। दीपिका का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए निर्देशक रोहित शेट्टी ने कैप्शन में लिखा था, 'नारी सीता का भी रूप है और दुर्गा का भी। मिलिए सबसे क्रूर और हिंसक अधिकारी शक्ति शेट्टी यानी मेरी लेडी सिंघम से।
TV Celebs: दो बार शादी करने पर भी टूट गया इन अभिनेत्रियों का 'पवित्र रिश्ता', लिस्ट में हैं कई बड़े नाम
हाल ही में एक साक्षात्कार में रोहित शेट्टी ने कहा था कि वे फरवरी के अंत तक 'सिंघम अगेन' की शूटिंग खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा था कि मल्टी-स्टारर फिल्मों में तारीखों का मिलान करना हमेशा एक चुनौती होती है। गौरतलब है कि 'सिंघम अगेन' 15 अगस्त 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
SRK Video: कतर के प्रधानमंत्री ने किया शाहरुख खान का स्वागत, एएफसी फाइनल में मुख्य अथिति बने पठान