राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' सिनेमाघरों में लगी हुई है। इस फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की नई जोड़ी देखने को मिली है। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की हालत खस्ता है। फिल्म की रिलीज का आज यानी 28 अक्तूबर को तीसरा सोमवार पूरा हो चुका है। हालांकि, यह आज भी दर्शक जुटाने में कामयाब नजर नहीं आई है। आइए जानते हैं 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का 18वें दिन के कलेक्शन...
VVKWWV Collection Day 18: वीकएंड के बाद औंधे मुंह गिरी विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, 18वें दिन की इतनी कमाई
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' तीसरे हफ्ते के मध्य में है। आज 18वें दिन की कमाई के आंकड़ें भी सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं फिल्म ने आज कितनी कमाई की...
'जिगरा' से हुआ 'विक्की विद्या' का टकराव
बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का टकराव आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' से हुआ। हालांकि, दोनों ही फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में असमर्थ रहीं। राजकुमार की फिल्म की बात करें तो इसने घेरलू बॉक्स ऑफिस के टिकट विंडो पर 5.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी।
पहले वीकएंड पर ठीक रहा कारोबार
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो 1990 के दशक में रेट्रो थीम के साथ सेट की गई है और हमें पुराने दिनों की याद दिलाती है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 6.9 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, तीसरे दिन इसने 6.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी ने रिलीज के चौथे दिन 2.4, पांचवें दिन 2.1, छठे दिन 1.9 और सातवें दिन 1.8 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका पहले हफ्ते का टोटल कलेक्शन 27 करोड़ रुपये हो गया है।
दूसरे सप्ताह बटोरे इतने करोड़ रुपये
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने रिलीज के आठवें दिन 1.4 करोड़, नौवें दिन 2.25 करोड़, 10वें दिन 2.6 करोड़, 11वें दिन 1.15 करोड़, 12वें दिन 1.1 करोड़, 13वें दिन 90 लाख और 14वें दिन 75 लाख रुपये अपने खाते में जोड़े, जिससे इसका दूसरे हफ्ते का कुल कलेक्शन 10.15 करोड़ रुपये ही हो पाया।
18वें दिन इतनी रही कमाई
टी-सीरीज फिल्म्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स, वकाउ फिल्म्स और कथावचक फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म ने तीसरे सप्ताह में प्रवेश करते हुए 15वें दिन 65 लाख रुपये, 16वें दिन 1.2 करोड़ रुपये की कमाई की। 17वें दिन वीकएंड पर उछाल के साथ फिल्म ने 1.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, आज इसकी कमाई में गिरावट आई। सोमवार यानी 18वें दिन फिल्म का कलेक्शन 45 लाख रुपये रहा। ऐसे में अब इसकी कुल कमाई 40.65 करोड़ रुपये हो चुकी है।
Gandi Baat: हीरोइन का खुलासा, ‘एकता के दफ्तर से आधी रात को आया फोन, ‘गंदी बात’ में काम करने की पेशकश और फिर..’