एमएक्स प्लेयर की सबसे चर्चित वेब सीरीजों में से एक 'आश्रम' का तीसरा सीजन पिछले काफी दिनों से चर्चाओं में था। प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज के पिछले दो सीजनों ने लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी थी, कि लोग इसके तीसरे सीजन की घोषणा होने के साथ ही इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। आज यानी 3 जून को, जब बाबा निराला की यह गौरख दुनिया सबके सामने आ गई है तो फैंस ज्यादा इंतजार नहीं कर पाए। रिलीज होते ही फैंस ने इसका सीजन देख लिया और सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन्स भी साझा किए। जहां कुछ लोगों को यह सीजन भी बहुत पसंद आया वहीं कुछ को यह पिछले दो के सामने फीका लगा। तो आइए जानते हैं सीरीज के पहले दर्शकों को बॉबी देओल अभिनीत यह सीरीज कैसी लगी।
Aashram 3 Twitter Review: 'आश्रम' का तीसरा सीजन हुआ रिलीज, सीरीज को मिली दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
हर तरफ छाया 'आश्रम 3'
बॉबी देओल स्टारर 'आश्रम' का तीसरे सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म, एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो गया है। 'आश्रम 3' वेब सीरीज रिलीज के साथ ही चारों तरफ छा गई है, इसके रिलीज होने के बाद ही बहुत से फैंस ने ट्विटर पर सीरीज के इस नए सीजन पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया साझा की हैं। हर कोई बाबा निराला के अनेकों रूप और ईशा गुप्ता की एंट्री को लेकर बात कर रहा है। जहां यह सीजन कई फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरी, तो कई को यह कुछ फीकी सी लगी।
ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन
to saare bolo ji #japnaam #Aashram3 @MXPlayer 3rd June #TheBoysS3 #Aashram3 #SamratPrithviraj
Loved binge watching #AashramSeason3 on @MXPlayer !!@thedeol keep up with these performances ... Loved this hidden talent !!
इस बार बाबा निराला की इस दुनिया को फैंस की मिलाजुली प्रतीक्रिया मिल रही हैं। जहां कई फैंस ने ट्विटर पर "जपनाम" का स्वागत किया, वहीं कुछ ने बहुप्रतीक्षित सीजन को देखने के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया। बहुत से फैंस को यह बहुत स्लो और बोरिंग भी लगा। एक यूजर ने लिखा, "आश्रम 3’ को देखकर मजा आ गया. बॉबी देओल की गजब की परफॉर्मेंस। आपका ये छुपा टैलेंट बेहतरीन है। एक बार फिर से प्रकाश झा को सैल्यूट।" तो दूसरे ने अपनी व्यस्तता को बताते हुए लिखा, "3 जून..आश्रम 3…बहुत बिजी दिन है।" एक अन्य ने लिखा, "तो सारे बोलो जी जपनाम....आश्रम 3।"
Aah what a busy day!!
Salute once more to @prakashjha27 !!#Aashram3https://t.co/OVgSAEBx8n
धीमी लगी पटकथा
Very excited for #Aashram3 but after watching it i think story was going slowly & lengthy.
तारीफों के बाद अब उन फैंस की बात करते हैं, जिन्हें यह सीजन कुछ खास पसंद नहीं आया। एक यूजर ने सीरीज को मिक्स्ड रिव्यू देते हुए लिखा,"मैं आश्रम 3 देखने के लिए काफी एक्साइटेड था, लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि इसकी कहानी काफी धीमी चल रही है और काफी लंबी भी है। मुझे लगा कि इसकी कहानी यही खत्म हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं आश्रम 4 को लेकर अब एक्साइटेड नहीं हूं।"
I thought it was the end of it but not☹️.
Not excited for next season.#aashram4 @thedeol @iamtridha @DarshanKumaar
ये है सीरीज की स्टारकास्ट
इस वेब सीरीज में बॉबी देओल के अलावा ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी, अदिति पोहनकर और अनुरिता झा मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। वेब सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है।