सब्सक्राइब करें

Top Comedy Web Series: कॉमेडी से भरपूर हैं ये पांच वेब सीरीज, देखने पर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Sun, 23 Jan 2022 06:42 PM IST
विज्ञापन
Comedy Web Series in Hindi Top Comedy Web Series on OTT Platform Netflix, Amazon Prime, MX Player, TVF Play in Hindi
कॉमेडी वेब सीरीज - फोटो : सोशल मीडिया
loader
कोरोना काल में ओटीटी प्लेटफॉर्म ही दर्शकों के मनोरंजन का एक जरिया बन गया है। लंबे समय से थिएटर्स बंद हैं और इसी वजह अब वेब सीरीज के साथ-साथ फिल्में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर तरह की वेब सीरीज का भंडार है, जिसमें क्राइम, थ्रिलर, सस्पेंस के साथ-साथ रोमांस और कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया है। अब तक हम आपको क्राइम और थ्रिलर से भरी कई वेब सीरीज के बारे में बता चुके हैं लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको कॉमेडी के डोज के साथ पेश हुई उन वेब सीरीज के बारे में बताते हैं, जिसे देखने के बाद यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए बिना देर किए आपको ओटीटी की टॉप कॉमेडी वेब सीरीज के बारे में बताते हैं।
 
टीवीएफ पिचर्स (TVF Pitchers MX Player)
टीवीएफ ने साल 2015 में ‘पिचर्स’ नाम की एक वेब सीरीज रिलीज की थी। इस वेब सीरीज के 5 एपिसोड आए थे, जिसमें भारतीय स्टार्टअप्स की जबरदस्त कहानी को दिखाया गया था। इस सीरीज में नवीन कस्तूरिया, अरुणाभ कुमार, जितेंद्र कुमार और अभय महाजन जैसे स्टार्स नजर आए थे और हर कोई अपने किरदार से पूरी तरह न्याय करता नजर आया। कहानी में भर-भरकर कर कॉमेडी को परोसा गया था।
Trending Videos
Comedy Web Series in Hindi Top Comedy Web Series on OTT Platform Netflix, Amazon Prime, MX Player, TVF Play in Hindi
बैंग बाजा बारात - फोटो : Social Media
बैंग बाजा बारात (Bang Baaja Baaraat Amazon Prime)
अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई ‘बैंग बाजा बारात’ एक कॉमेडी वेब सीरीज है, जिसे रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ की थीम पर बनाया गया था। इस सीरीज में एक ऐसे कपल की कहानी को दिखाया गया है, जो शादी करना चाहता है लेकिन जब बात शादी तक पहुंचती है तो कई सारे ट्विस्ट आ जाते हैं। कहानी में प्यार और फैमिली ड्रामा के बीच खूब सारा कॉमेडी परोसा गया है, जिससे वेब सीरीज और ज्यादा दिलचस्प बन जाती है। इस सीरीज में अली फजल, आएशा रजा, गजराज राव, रजित कपूर, शेरनाज पटेल, प्रीतिका चावला और नील भूपलम ने मुख्य भूमिका निभाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Comedy Web Series in Hindi Top Comedy Web Series on OTT Platform Netflix, Amazon Prime, MX Player, TVF Play in Hindi
चाचा विधायक हैं हमारे - फोटो : चाचा विधायक हैं हमारे
चाचा विधायक हैं हमारे (Chacha Vidhayak Hain Humare Amazon Prime)
स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान की वेब सीरीज ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ भी इस लिस्ट में शामिल है। इस सीरीज में रॉनी (जाकिर खान) नाम के लड़के, उसके परिवार और दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है। सीरीज में देखने को मिलेगा कि रॉनी सबसे कहता है कि उसके चाचा विधायक हैं लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है। रॉनी का सरनेम और उस इलाके के विधायक का सरनेम ‘पाठक’ ही होता है, जिसका फायदा रॉनी उठाता है। इस सीरीज में खूब सारे कॉमेडी सीन हैं, जो आपको यकीनन पसंद आएंगे।
Comedy Web Series in Hindi Top Comedy Web Series on OTT Platform Netflix, Amazon Prime, MX Player, TVF Play in Hindi
ट्रिपलिंग - फोटो : सोशल मीडिया
ट्रिपलिंग (TVF Tripling)
टीवीएफ की वेब सीरीज 'ट्रिपलिंग' में ढेर सारी कॉमेडी के बीच इमोशन और ड्रामे को दिखाया गया है। इस सीरीज में सुमीत व्यास (चंदन शर्मा), मानवी गगरू (चंचल शर्मा) और अमोल पराशर (चितवन शर्मा) जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। ये सीरीज में तीन भाई-बहन की कहानी मौजूद है, जो एक-दूसरे को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं लेकिन फिर भी एक लंबी रोड ट्रिप पर जाते हैं।  
विज्ञापन
Comedy Web Series in Hindi Top Comedy Web Series on OTT Platform Netflix, Amazon Prime, MX Player, TVF Play in Hindi
द आम आदमी फैमिली - फोटो : Social Media
द आम आदमी फैमिली (The Aam Aadmi Family)
टीवीएफ की ‘द आम आदमी फैमिली’ वेब सीरीज भी इसी लिस्ट में शामिल है। इस सीरीज की खास बात ये है कि इसमें न कोई विलेन है और ना ही कोई ड्रामा है। इसके बावजूद ये सीरीज दर्शकों को हंसाने में पूरी तरह कामयाब होती है। सीरीज में एक परिवार की कहानी है जो काफी अनोखा है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed