सब्सक्राइब करें

Top Romantic Web Series: प्यार- मोहब्बत के अलग मायने सिखाएंगी ये 5 रोमांटिक वेब सीरीज, आज ही वॉटलिस्ट में करें शामिल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Sun, 23 Jan 2022 06:40 PM IST
सार

अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी कई रोमांटिक वेब सीरीज उपलब्ध हैं, जो प्यार और रोमांस से आपका भरपूर मनोरंजन करेगी।

विज्ञापन
Top 5 Romantic Web Series List: These 5 romantic web series will teach you the different meanings of love watch it now
रोमांटिक वेब सीरीज - फोटो : सोशल मीडिया
loader

बॉलीवुड में हमेशा से ही प्यार भरी कहानियां दर्शकों को काफी पसंद आई है। मनोरंजन जगत में टीवी सीरियल से लेकर सुपरहिट फिल्म तक सभी में दर्शकों को लव स्टोरी बेहद पसंद आती है। यही वजह है कि आज भी मनोरंजन के लिए लव स्टोरीज लोगों की पहली पसंद होती है। प्यार, मोहब्बत और रोमांस की इसी दिलचस्पी को देखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी रोमांटिक कंटेंट दिखाई जाने लगे हैं। अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी कई रोमांटिक वेब सीरीज उपलब्ध हैं, जो प्यार और रोमांस से आपका भरपूर मनोरंजन करेगी। आइए जानते हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हिंदी में उपलब्ध कुछ ऐसी ही रोमांटिक वेब सीरीज के बारे में- 

परमानेंट रूममेट्स
एक्स प्लेयर और टीवीएफ प्ले पर उपलब्ध इस सीरीज के दो भाग रिलीज हो चुके हैं। इस सीरीज में निधि सिंह और सुमित व्यास की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई। इस सीरीज में दर्शकों को प्यार और इसकी खट्टी- मीठी तकरार भी देखने को मिलेगी। प्यार, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर यह सीरीज आपके लिए परफेक्ट एंटरटेनर साबित होगी।
Trending Videos
Top 5 Romantic Web Series List: These 5 romantic web series will teach you the different meanings of love watch it now
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल - फोटो : सोशल मीडिया

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 

एम एक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर उपलब्ध एकता कपूर की वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं। साल 2018 में आए इस सीरीज के पहले सीजन के बाद से ही इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। इस सीरीज की कहानी दो प्रेमी जोड़े के लव, ब्रेकअप और कभी खत्म ना होने वाले रोमांस के आसपास घूमती है। सीरीज के पहले सीजन में विक्रांत मेैसी और हरलीन सेठी मुख्य किरदार में नजर आए थे। जबकि तीसरे सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी साथ में नजर आ चुके हैं।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Top 5 Romantic Web Series List: These 5 romantic web series will teach you the different meanings of love watch it now
बंदिश बैंडिट्स - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

बंदिश बैंडिट्स 

इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा सीरीज में दो अलग-अलग तरह के लोगों की लव स्टोरी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में दिखाए गए इस जोड़े के ख्वाब और ख्वाहिश एक-दूसरे से काफी अलग है। लेकिन संगीत के जरिए हुई इनकी एक मुलाकात धीरे- धीरे मोहब्बत में तब्दील हो जाती है। ऐसे में दर्शकों को यह म्यूजिकल लव स्टोरी बेहद पसंद आएगी।

Top 5 Romantic Web Series List: These 5 romantic web series will teach you the different meanings of love watch it now
बारिश  - फोटो : सोशल मीडिया

बारिश 

बालाजी और जी5 की इस वेब सीरीज में दर्शकों को एक गरीब और अमीर की लव स्टोरी देखने को मिलेगी। सीरीज में एक गरीब कामकाजी लड़की से एक बिजनेसमैन मोहब्बत कर बैठता है और बाद में दोनों शादी कर लेते हैं। हालांकि इस बीच दोनों को बहुत संघर्ष करना पड़ता है। यह सीरीज एक कपल की सच्ची मोहब्बत पर आधारित है। फिल्म में शरमन जोशी और आशा नेगी के किरदार को लोगों भरपूर प्यार मिला है।

विज्ञापन
Top 5 Romantic Web Series List: These 5 romantic web series will teach you the different meanings of love watch it now
लिटिल थिंक्स - फोटो : सोशल मीडिया

लिटिल थिंक्स 

नए जमाने की लव स्टोरी में लिव- इन- रिलेशन काफी ट्रेंड में है। अक्सर रिश्ते को बाहर से देखने वाले लोगों को सब कुछ काफी अच्छा लगता है, लेकिन दो लोगों के बीच की परेशानियां कम ही लोग समझ पाते हैं। इस वेब सीरीज में इसी प्यार, नोकझोंक और लड़ाईयों को दिखाया गया है। इस सीरीज के तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं और तीनों ही दर्शकों को बेहद पसंद भी आए।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed