सब्सक्राइब करें

Mirzapur 3: नए सीजन में जेल की हवा खाएंगे गुड्डू भैया! जानें कैसी होगी मिर्जापुर 3 की कहानी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Tue, 12 Jul 2022 03:58 PM IST
सार

ओटीटी के बढ़ते चलन की वजह से मेकर्स हर दिन दर्शकों के लिए कुछ ना कुछ नया पेश करते रहते हैं। ऐसे में कुछ सीरीज की लोकप्रियता को देखते हुए एक तरफ जहां मेकर्स लगातार इनके नए सीजन रिलीज कर रहे हैं।

विज्ञापन
Mirzapur 3 spoiler: Guddu Bhaiya will go to jail in the new season Know about the theme and story of season 3
ali fazal - फोटो : सोशल मीडिया

ओटीटी के बढ़ते चलन की वजह से मेकर्स हर दिन दर्शकों के लिए कुछ ना कुछ नया पेश करते रहते हैं। ऐसे में कुछ सीरीज की लोकप्रियता को देखते हुए एक तरफ जहां मेकर्स लगातार इनके नए सीजन रिलीज कर रहे हैं, तो वहीं फैंस भी बेसब्री से अपने पसंदीदा सीरीज के नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं। ओटीटी पर मौजूद इन्हीं लोकप्रिय सीरीज में शामिल है अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मिर्जापुर। इसके दो सीजन की अपार सफलता के बाद अब मेकर्स जल्द ही इसका तीसरा सीजन भी रिलीज करने वाले हैं। इसी बीच तीसरे सीजन की कहानी को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है।

Trending Videos
Mirzapur 3 spoiler: Guddu Bhaiya will go to jail in the new season Know about the theme and story of season 3
Ali Fazal - फोटो : social media

मिर्जापुर 3 की कहानी की बात करें तो तीसरे सीजन में गुड्डू भैया का भयंकर आक्रोश देखने को मिलेगा। दूसरी तरफ अपने इकलौते बेटे मुन्ना को खोने की वजह से कालीन भैया का गुस्सा भी सातवें आसमान पर दिखाई देगा। ऐसे में अब इस सीजन यह लड़ाई और भी भयानक मोड़ लेने वाली है। सीरीज के शानदार शॉर्ट फिल्माने के लिए मेकर्स जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं। यही वजह है कि मुंबई में बारिश के बावजूद सीरीज की शूटिंग लगातार जारी है। इसके अलावा सीरीज के कलाकार भी अपने किरदार के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Mirzapur 3 spoiler: Guddu Bhaiya will go to jail in the new season Know about the theme and story of season 3
मिर्जापुर 3 - फोटो : सोशल मीडिया

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मुंबई में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है, लेकिन मिर्जापुर 3 के मेकर्स सीरीज में थोड़ी भी देर नहीं करना चाहते। यही वजह है कि बारिश के बावजूद काम जारी है। इसके लिए मुंबई के मलाड और मड आयलैंड इलाके में तैयारी भी चल रही है। सीरीज के नए सीजन में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। सीरीज के मशहूर किरदार गुड्डू भैया उर्फ अली फजल इस बार पहले से ज्यादा ताकतवर और खूंखार नजर आने वाले हैं। मिर्जापुर के तीसरे सीजन में फैंस को अली फजल का गजब ट्रांसफॉरमेशन भी देखने को मिलेगा, जिसके लिए एक्टर जिम में जमकर पसीना भी बहा रहे हैं।

Mirzapur 3 spoiler: Guddu Bhaiya will go to jail in the new season Know about the theme and story of season 3
मिर्जापुर - फोटो : सोशल मीडिया

इस सीजन अली फजल दमदार एक्शन करते दिखेंगे।फिलहाल अभिनेता मुंबई में इसकी शूटिंग में व्यस्त हैं। गोली, कट्टे और मारकाट के लिए मशहूर इस सीरीज के तीसरे भाग में दर्शकों को हाई वोल्टेज एक्शन देखने को मिलेगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि तीसरे सीजन में गुड्डू भैया जेल की हवा भी खाएंगे। वहीं सीजन 2 में मुन्ना की मौत के बाद आभ कालीन भैया सीजन 3 में बदला लेते नजर आएंगे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मुंबई के मलाड में कालीन भैया के घर को रीक्रिएट किया गया है और जल्द ही पंकज त्रिपाठी भी सीरीज के तीसरे सीजन के शूटिंग में शामिल होंगे।

विज्ञापन
Mirzapur 3 spoiler: Guddu Bhaiya will go to jail in the new season Know about the theme and story of season 3
मिर्जापुर - फोटो : सोशल मीडिया

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस बार मिर्जापुर 3 की मेकर्स को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से कुछ खास दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। खबरों की मानें तो सरकार ने मेकर्स को सलाह दी है कि सीरीज के तीसरे सीजन में किसी भी सरकारी विभाग के लोगों या चीजों को ना दिखाया जाए। साथ ही यह भी दावा किया गया है कि मेकर्स मिर्जापुर के तीसरे सीजन में प्रदेश की सकारात्मक छवि दिखाने वाले हैं और यही इस सीजन की थीम भी होने वाली है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed