{"_id":"62cea5ee8695da71537d7943","slug":"these-5-best-web-series-available-on-ott-awakens-the-spirit-of-patriotism-see-list-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"OTT: ओटीटी पर मौजूद हैं देशभक्ति की भावना जगाने वाली ये पांच वेब सीरीज, देखकर आपको भी होगा गर्व महसूस","category":{"title":"Web Series","title_hn":"वेब सीरीज","slug":"web-series"}}
OTT: ओटीटी पर मौजूद हैं देशभक्ति की भावना जगाने वाली ये पांच वेब सीरीज, देखकर आपको भी होगा गर्व महसूस
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Wed, 13 Jul 2022 04:47 PM IST
विज्ञापन
वेब सीरीज
- फोटो : सोशल मीडिया
डिजिटल युग में लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को तवज्जो देने लगे हैं। यही वजह से कि मेकर्स ओटीटी पर लगभग हर शैली के कंटेंट बनाने में जुट गए हैं। मौजूदा समय में ओटीटी पर आपको क्राइम, एक्शन से लेकर देशभक्ति की भावना जगाने वाले कंटेंट भी देखने को मिल जाएंगे। अगर आपको भी देशभक्ति से जुड़े कंटेंट पसंद है तो आपको ये पांच वेब सीरीज जरुर पसंद आएंगी।
Trending Videos
द फैमली मैन
- फोटो : सोशल मीडिया
द फैमली मैन
मनोज बाजपेयी की इस वेब सीरीज के दो सीजन रिलीज किए जा चुके हैं। सीरीज में मनोज एक अंडर कवर एजेंट के साथ एक परिवारिक इंसान के रुप में भी नजर आए थे। इस सीरीज की कहानी काफी दमदार है जो आपको जरुर पसंद आएगी। अगर अब तक आप यह सीरीज नहीं देख पाए तो इसे जरुर देख सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
द टेस्ट केस
- फोटो : सोशल मीडिया
द टेस्ट केस
यह सीरीज देश प्रेम पर आधारित है। इस सीरीज के जरिए एक महिला सेना अधिकारी की देशभक्ति को दिखाने की कोशिश की गई है। सीरीज की कहानी काफी दमदार है जिसे देखने के बाद आप इसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। सीरीज में निमरत कौर और अक्षय ओबेरॉय लीड रोल में नजर आए थे। इसका निर्देशन विनय वायकुल और नागेश कुकुनूर ने किया था। आईएमडीबी पर इस सीरीज को 8.4 रेटिंग मिली है।
यह सीरीज देश प्रेम पर आधारित है। इस सीरीज के जरिए एक महिला सेना अधिकारी की देशभक्ति को दिखाने की कोशिश की गई है। सीरीज की कहानी काफी दमदार है जिसे देखने के बाद आप इसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। सीरीज में निमरत कौर और अक्षय ओबेरॉय लीड रोल में नजर आए थे। इसका निर्देशन विनय वायकुल और नागेश कुकुनूर ने किया था। आईएमडीबी पर इस सीरीज को 8.4 रेटिंग मिली है।
21 सरफरोश: सारागढ़ी 1897
- फोटो : सोशल मीडिया
21 सरफरोश: सारागढ़ी 1897
इस सीरीज में उन 21 जाबांज सिख सैनिकों की कहानी दिखाई गई है जिन्होंने 10 हजार अफगानों लड़ाई लड़ी थी। इस सीरीज को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस कहानी पर बॉलीवुड भी फिल्म बना चुका है। फिल्म का नाम केसरी था जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे।
विज्ञापन
द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी के लिए
- फोटो : सोशल मीडिया
द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी के लिए
इस सीरीज में आजाद हिंद फौज बारे में दिखाया गया है। सीरीज के उस वक्त की आजाद हिंद सेना को मौजूदा समय से जोड़ते हुए एक सैनिक के नजरिए और अनुभव को दिखाने की कोशिश की गई है। रिलीज के बाद इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था।