सब्सक्राइब करें

Web Series: आपके वीकेंड को मनोरंजन से भर देंगी नेटफ्लिक्स की ये वेब सीरीज, आज ही करें प्ले लिस्ट में शामिल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Fri, 03 Jun 2022 06:13 PM IST
विज्ञापन
Top Five Trending Netflix Web Series Must Watch On This Weekend In Hindi
नेटफ्लिक्स पर मौजूद वेब सीरीज - फोटो : सोशल मीडिया

ओवर द टॉप यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हाल के कुछ समय में तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हुए हैं। इनकी वजह से सिनेमाघरों के अलावा अब लोगों को फोन पर भी घर बैठे अच्छा कंटेंट मिलने लगा है। इन प्लेटफॉर्म्स में से सबसे अधिक लोकप्रिय नेटफ्लिक्स है। नेटफ्लिक्स पर मौजूदा समय में कई शानदार वेब सीरीज उपलब्ध हैं जिसे कभी भी और कहीं भी स्ट्रीम किया जा सकता है। आज हम आपको कुछ वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस वीकेंड पर देख सकते हैं।

Trending Videos
Top Five Trending Netflix Web Series Must Watch On This Weekend In Hindi
दिल्ली क्राइम सीजन 2 - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
दिल्ली क्राइम

नेटफ्लिक्स पर कई शानदार वेब सीरीज मौजूद हैं। इनमें से एक दिल्ली क्राइम भी है। यह वेब सीरीज साल 2019 में रिलीज की गई थी लेकिन इसे आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। यह सीरीज बेस्ट ड्रामा सीरीज का इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Top Five Trending Netflix Web Series Must Watch On This Weekend In Hindi
अरण्यक - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
अरण्यक

अरण्यक एक हिंदी वेब सीरीज है जो साल 2021 में रिलीज हुई थी। इस वेब शो में आपको थ्रिलर, क्राइम, एक्शन, मिस्ट्री, सस्पेंस के सारे मसाले मिलेंगे। अरण्यक से रवीना टंडन ने अपना ओटीटी डेब्यू किया था। इस सुपरनैचुरल थ्रिलर और क्राइम बेस्ड वेब सीरीज का निर्देशन विनय वैकुल ने किया है। यह सीरीज रॉय कपूर फिल्म्स और रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है।

Top Five Trending Netflix Web Series Must Watch On This Weekend In Hindi
रे - फोटो : सोशल मीडिया
रे
द फैमिली मैन के बाद से मनोज की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई है। वेब सीरीज रे को भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद अच्छे कंटेंट में गिना जा सकता है।इस सीरीज में 4 कहानियां हैं, जो 4 प्रमुख पात्रों, मनोज बाजपेयी, अली जफर, हर्षवर्धन कपूर और के इर्द-गिर्द घूमती हैं। यह लेखक सत्यजीत रे के जीवन पर आधारित है।
विज्ञापन
Top Five Trending Netflix Web Series Must Watch On This Weekend In Hindi
ये काली काली आंखें - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
ये काली काली आंखें

ये काली काली आंखे साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। सीरीज में ताहिर राज भसीन नजर आए थे। उनके अलावा आंचल सिंह, श्वेता त्रिपाठी और सौरभ शुक्ला भी इस वेब सीरीज में नजर आए थे। अगर आप क्राइम थ्रिलर के शौकीन हैं तो इस हफ्ते इस वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। इस वेब सीरीज में आपको आंचल सिंह और सौरभ शुक्ला की एक्टिंग निराश नहीं करेगी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed