कोरोना महामारी ने जब से दुनिया में दस्तक दी है तब से भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज देखने का चलन काफी बढ़ गया है। यही वजह है कि मनोरंजन जगत के दिग्गज मेकर्स इन एप्स पर अपनी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज करने लगे हैं। डिजिटल कंटेंट के लिहाज से यह साल अब तक काफी अच्छा रहा है। इस साल अब तक कई शानदार वेब सीरीज रिलीज हुई हैं जिन्हें दर्शकों की खूब वाहवाही मिली। बता दें कि अमर उजाला समय समय पर अपने पाठकों के लिए एक सर्वे कराता है जिसमें अलग-अलग विषयों पर लोगों की राय जानने की कोशिश की जाती है।
Top Five Web Series: बीते छह महीनों में ओटीटी पर रहा इन पांच वेब सीरीज का राज, क्या आपने देखीं?
इस बार अमर उजाला ने अपने पाठकों से ओटीटी से जुड़ा सवाल किया है। साल 2022 में 'पंचायत 2', 'आश्रम 3', 'अपहरण 2', 'रॉकेट बॉयज', 'भौकाल सीजन 2' जैसी सीरीज रिलीज हुईं जिन्हें लोगों का खूब प्यार मिला। ऐसे में अमर उजाला ने एक सर्वे कराकर यह जानने की कोशिश की कि अभी तक रिलीज हुई इन वेब सीरीज में लोगों ने किस शो को सबसे ज्यादा पसंद किया है। वोटर्स के आधार पर आज हम आपको टॉप पांच वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं।
हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज पंचायत 2 को लोगों ने सबसे ज्यादा वोट देकर इस लिस्ट में पहले पायदान पर रखा है। अमर उजाला के पोल में इस शो को कुल 42.96% वोट मिले हैं। बता दें कि रिलीज के बाद यह वेब सीरीज देश के हर कोने में पसंद की गई थी। इस शो का हर किरदार लोगों पर अपना जादू दिखाने में कामयाब रहा था। इस वेब सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज की लिस्ट में दूसरे पायदान पर बॉबी देओल स्टारर आश्रम 3 है। इस वेब सीरीज का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। हाल ही में जब इसे ओटीटी पर रिलीज किया गया तो लोग इसे देखने के लिए टूट पड़े। प्रकाश झा के निर्देशन में बने इस वेब शो को लोगों की काफी सराहना मिली है। अमर उजाला के सर्वे में इस शो को 22.7 फीसदी वोट मिले हैं। इस वेब सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर बिलकुल मुफ्त में देखा जा सकता है।
मोहित रैना स्टारर भौकाल सीजन 2 भी इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही है। पोल में जनता ने इस वेब सीरीज को 10.32 फीसदी वोट के साथ तीसरे पायदान पर रखा है। बता दें कि पहले सीजन के बाद लोगों इसके अगले भाग को देखने के लिए काफी उत्सुक थे। इस वेब सीरीज को बिना पैसे खर्च किए एमएक्स प्लेयर पर किसी भी समय स्ट्रीम किया जा सकता है।