ऐश्वर्या राय इन दिनों फिल्म पोन्नियन सेल्विन के प्रमोशन में व्यस्त हैं। जिसमे उनका खूबसूरत लुक फैंस को खूब लुभा रहा है। कभी सफेद तो कभी सुर्ख लाल रंग के सूट में ऐश्वर्या हमेशा की तरह बला की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं एयरपोर्ट पर भी वो इस बार अपने चेहरे को छुपाती नहीं दिखीं। फिल्म के प्रमोशन के लिए इवेंट में पहुंची ऐश्वर्या राय ने सुर्ख लाल रंग का कुर्ता चुना। जिसमे उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Aishwarya Rai: लाल रंग के कुर्ते में बेहद हसीन लगीं ऐश्वर्या राय, देखें तस्वीरें
ऐश्वर्या राय ने अपनी फिल्म पोन्नियन सेलवन के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से कुर्ते को चुना था। जिस पर की गई भारी भरकम एंब्रायडरी बेहद खूबसूरत लग रही है। वहीं इस अनारकली डिजाइन के कुर्ते के साथ बॉटम वियर में पैंट को चुना गया है। वहीं कुर्ते के साथ सिल्क फैब्रिक के लाल रंग के दुपट्टे को मैच किया गया है। जिसके बॉर्डर पर मैचिंग की गोल्डन एंब्रायडरी की गई है। इस हैवी दुपट्टे को ऐश्वर्या ने वन शोल्डर पर ओपन लुक में कैरी किया है।
वहीं बात करें मेकअप की तो पोकर स्ट्रेट सेंटर पार्टीशन हेयर स्टाइल के साथ पिंक शेड की लिपस्टिक ऐश्वर्या की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। जिसके साथ ऐश्वर्या ने एंटीक ज्वैलरी को कैरी किया है। जबकि माथे पर लगी बिंदी पूरे लुक को खास बना रही है।