सब्सक्राइब करें

हरा लहंगा पहन एक बार फिर दुल्हन बनीं टीवी की नागिन, इंटरनेट पर छाई हैं खूबसूरत तस्वीरें

लाइफस्टाइल डेस्क Published by: पंखुड़ी सिंह Updated Thu, 05 Sep 2019 03:58 PM IST
विज्ञापन
anita hassanandani stunning bridal look in dark green royal lehenga
अनीता हसनंदानी छोटे पर्दे यानी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। अनीता 'नागिन' के तौर पर घर-घर में मशहूर हैं। लेकिन ये अदाकारा अपने दमदार फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। फिर चाहें सीरियल में उनकी साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज से लेकर मेकअप और हेयरस्टाइल देख लें या असल जिंदगी में ड्रेसिंग सेंस सब कुछ काफी परफेक्ट होते है। हाल ही में, अनीता ने पारंपरिक ब्राइडल फोटोशूट कराया है, जिसे आपको भी जरूर देखना चाहिए शादी के लिए लहंगा चूज करने से लेकर ज्वेलरी, मेकअप और स्टाइलिंग में आईडिया मिल सकता है। 
Trending Videos
anita hassanandani stunning bridal look in dark green royal lehenga
अनीता ने डार्क ग्रीन रंग का एम्बेलिश लहंगा पहना, जिसपर उसी रंग से एम्ब्रायडरी की हुई। ट्रेडिशनल लहंगे में शानदार एम्ब्रायडरी की मदद से मॉडर्न टच दिया गया है। रॉयल लुक वाले लहंगे को फुल स्लीव्स के ब्लाउज के साथ मैच किया गया है। नेट के मैचिंग दुप्पटे पर पर एम्ब्रायडरी वर्क किया गए है, जिसे अनीता ने बड़े खूबसूरत ढंग से ओढ़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
anita hassanandani stunning bridal look in dark green royal lehenga
अनोखे ब्राइडल लुक में सजी अनीता ने शाही-एस्क ज्वेलरी पहनी है। जिसमें माथा पट्टी, एक चोकर नेकपीस और मिंट ग्रीन स्टोन से सजे लटकन हार शामिल है। श्रृंगार पूरा करने के लिए अनीता ने बड़ी सी नथ, हाथफूल और कलीरे के साथ अपने लुक पूरा किया। मेकअप की बात करें तो कोहल आई मेकअप और ब्राउन लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है। इसके साथ हर ब्राइड का पसंदीदा हेयरस्टाइल 'लो बन' बनाकर लुक को पूरा किया है। 
anita hassanandani stunning bridal look in dark green royal lehenga
दूसरे लुक में अनीता ने पीच रंग का हैवी वर्क लहंगा पहना है। इस लहंगे की डिज़ाइन काफी हद तक सामान्य है, हाफ स्लीव्स ब्लाउज और लॉन्ग चोली के साथ सफेद स्टोन से बीडेड नेट दुपट्टा की शान उसका किए गए वर्क से काफी बढ़ गई है। 
विज्ञापन
anita hassanandani stunning bridal look in dark green royal lehenga
पीच रंग के लहंगे पर न्यूड मेकअप काफी जच रहा है। इस लुक के साथ ज्वेलरी ट्रांसपेरेंट स्टोन ज्वेलरी मैच किया गई है। छोटा मांग टीका, मध्यम साइज राउंड नथ, लेयर्ड नेकलेस और मैचिंग चूड़ियां और कलीरे बेहद खूबसूरत हैं। अगर आप भी लाल रंग से हटकर अपनी शादी के लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने के मूड में हैं तो अनीता की स्टाइलिंग और लहंगे से काफी कुछ सिखने को मिल सकता है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed