आंखों के नीचे दिखने वाले काले घेरे चेहरे की सुंदरता बिगाड़ देते हैं। महिला हो या पुरुष काले घेरे की समस्या ज्यादातर लोगों को परेशान करती है। इसके कई कारण हो सकते हैं। कभी नींद ना पूरी होना तो कभी हार्मोंस की वजह से काले घेरे चेहरे पर उभर आते हैं। वहीं जेनेटिक वजह से भी काले घेरे होते हैं।
Dark Circles: आंखों के नीचे काले घेरे खत्म नहीं हो रहें तो आलू के साथ इस चीज को लगाएं
कच्चा आलू चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने का अचूक नुस्खा है। इसकी मदद से काले घेरे भी कम किए जा सकते हैं। बस कच्चे आलू को छीलकर इसके गोल टुकड़े कर लें। इन्हें आंखों पर रखकर दस मिनट के लिए लेट जाएं। रोजाना इसे लगाने से कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।
कच्चे दूध की मदद से भी काले घेरे की समस्या को दूर किया जा सकता है। बस रूई के टुकड़े को कच्चे दूध से भिगो लें और इसे आंखों के ऊपर रखकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। दिन में कम से कम दो बार इस उपाय को करने से आंखों के आसपास की त्वचा का रंग सही होने लगेगा।
डार्क सर्कल के साथ अगर थकान और नींद ना पूरी होने की वजह से आंखों के नीचे आईबैग बन जाए तो खीरे की स्लाइस तेजी से असर दिखाती है। खीरे के गोल स्लाइस को आंखों पर रखें। इससे आईबैग कम होते हैं और आंखों पर दिखने वाली थकान खत्म हो जाती है। *
गुलाबजल को भी आंखों के आसपास लगाने से फायदा होता है। गुलाबजल को रूई में भिगोकर आंखों पर रखने से राहत मिलती हैं। कच्चे आलू को गुलाबजल में भिगोकर आंखों पर रखने से काले घेरे की समस्या से छुटकारा मिलता है और थकान भी दूर होती है।