चमकता चेहरा तो हर किसी को पसंद होता है। इसके लिए लोग लाखों जतन भी करते हैं। महंगे केमिकल वाले प्रोडक्ट से लेकर घरेलु नुस्खे तक आजमाते हैं। लेकिन एक्ने और मुंहासे सारी मेहनत पर पानी फेर देते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है। और मुंहासे और एक्ने चेहरे का पीछा नहीं छोड़ रहे तो एक बार अपने खानपान में बदलाव लाकर देखें। बॉडी की अंदरूनी सफाई चेहरे पर निखार लाने में मदद करती है। इस काम में डिटॉक्स ड्रिंक बेहद काम आएंगे। डिटॉक्स ड्रिंक शऱीर के टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद करते हैं। तो चलिए जानें कौन से डिटॉक्स ड्रिंक आपकी त्वचा को अंदरूनी ग्लो देंगे।
{"_id":"632c56f7957fd773e57f5142","slug":"detox-drink-for-natural-skin-glow","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Glowing Skin: चेहरे पर चाहिए नेचुरल ग्लो तो डाइट में शामिल करें ये जूस","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Glowing Skin: चेहरे पर चाहिए नेचुरल ग्लो तो डाइट में शामिल करें ये जूस
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अपराजिता शुक्ला
Updated Thu, 22 Sep 2022 06:09 PM IST
विज्ञापन

detox drink
- फोटो : Pixabay

Trending Videos

orange juice
- फोटो : istock
संतरे और अदरक का जूस
विटामिन सी वाले फल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इनमे एंटीऑक्सी़डेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। संतरे के जूस में अदरक के रस को मिलाकर आप डिटॉक्स ड्रिंक तैयार कर सकते हैं। ये त्वचा को निखारने में मदद करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

टमाटर
- फोटो : Amar Ujala
टमाटर का जूस
साइट्रस फलों से त्वचा को बहुत लाभ होता है। लेकिन केवल साइट्रस फल ही विटामिन सी के स्त्रोत नहीं होते हैं। टमाटर से बने जूस को पीने से भी त्वचा अंदर से साफ होती है।

beetroot
चुकंदर का जूस
चुकंदर के रस को पीने से शरीर में खून की मात्रा बढ़ती है। वहीं इस रस में बादाम को मिलाने से विटामिन ई भी मिलता है। जिससे त्वचा की टैनिंग और सनबर्न कम होता है। डिटॉक्स ड्रिंक में आप चुकंदर और बादाम के जूस को भी पी सकते हैं।
विज्ञापन

vegetable
- फोटो : Pixabay
हरी सब्जियों का जूस
हरी पत्तेदार सब्जियां सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इनके सेवन से पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है। वहीं शरीर के टॉक्सिंस भी बाहर निकल जाते हैं। अगर चेहरे पर पिंपल परेशान कर रहे हैं तो