{"_id":"68e4ed7e24a2eb887e07abe6","slug":"diwali-2025-how-make-homemade-scrub-for-glowing-skin-2025-10-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Homemade Scrub: दिवाली से पहले चेहरा चमकाना है तो लगाएं ये स्क्रब, एक हफ्ते में दिखेगा असर","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Homemade Scrub: दिवाली से पहले चेहरा चमकाना है तो लगाएं ये स्क्रब, एक हफ्ते में दिखेगा असर
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 07 Oct 2025 05:36 PM IST
सार
Homemade Scrub: अगर दिवाली पर दमकता चेहरा चाहिए तो घर पर एक स्क्रब बनाकर उसका इस्तेमाल करें। यहां हम आपको एक ऐसे स्क्रब के बारे में ही बताने जा रहे हैं।
विज्ञापन
दिवाली से पहले चेहरा चमकाना है तो लगाएं ये स्क्रब
- फोटो : अमर उजाला
Homemade Scrub: दिवाली की रौनक और चमक में हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा भी उतना ही दमके। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स या पार्लर ट्रीटमेंट की जगह अगर आप कुछ प्राकृतिक और असरदार ढूंढ रही हैं, तो चुकंदर से बना स्क्रब आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। चुकंदर में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन C और आयरन स्किन को गहराई से साफ करते हैं, टैनिंग हटाते हैं और एक नेचुरल ग्लो लाते हैं।
Trending Videos
चुकंदर का स्क्रब बनाने का सामान
- फोटो : Freepik
चुकंदर का स्क्रब बनाने का सामान
- चुकंदर – 1 मध्यम आकार का
- चीनी – 1 बड़ा चम्मच
- शहद – 1 छोटा चम्मच
- नींबू का रस (ऑप्शनल) – 3-4 बूंद
विज्ञापन
विज्ञापन
स्क्रब तैयार करने की विधि
- फोटो : Adobe stock
स्क्रब तैयार करने की विधि
इस घरेलू स्क्रब को तैयार के लिए सबसे पहले तो चुकंदर को अच्छी तरह से धोकर फिर कद्दूकस करके इसका पेस्ट बना लें। अब इसे एक कटोरी में निकाल लें। इसके बाद इसमें पिसी हुई चीनी और शहद को डालकर मिक्स करें। अगर आपको नींबू सूट करता है तो इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें डालें। बस ये स्क्रब तैयार है।
इस घरेलू स्क्रब को तैयार के लिए सबसे पहले तो चुकंदर को अच्छी तरह से धोकर फिर कद्दूकस करके इसका पेस्ट बना लें। अब इसे एक कटोरी में निकाल लें। इसके बाद इसमें पिसी हुई चीनी और शहद को डालकर मिक्स करें। अगर आपको नींबू सूट करता है तो इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें डालें। बस ये स्क्रब तैयार है।
स्क्रब तैयार करने की विधि
- फोटो : Adobe stock
ऐसे करें इस्तेमाल
स्क्रब को इस्तेमाल करने के लिए पहले तो अपने चेहरे को धोकर अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके बाद स्क्रब को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। इसे दो से तीन मिनट ऐसे ही लगा रहने दें। 2-3 मिनट के बाद स्क्रब को हल्का गीला करके हल्के हाथ से मसाज करें। 5 मिनट मसाज करते हुए चेहरे को पानी से धो लें।
स्क्रब को इस्तेमाल करने के लिए पहले तो अपने चेहरे को धोकर अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके बाद स्क्रब को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। इसे दो से तीन मिनट ऐसे ही लगा रहने दें। 2-3 मिनट के बाद स्क्रब को हल्का गीला करके हल्के हाथ से मसाज करें। 5 मिनट मसाज करते हुए चेहरे को पानी से धो लें।
विज्ञापन
स्क्रब के बाद करें ये काम
- फोटो : Adobe stock
स्क्रब के बाद करें ये काम
स्क्रब को चेहरे से साफ करने के बाद चेहरे पर टोनर अप्लाई करें। टोनर लगाने के बाद चेहरे पर अपनी स्किन टाइप के हिसाब से मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। ये आपके स्किन को हाइड्रेट करेगा।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
स्क्रब को चेहरे से साफ करने के बाद चेहरे पर टोनर अप्लाई करें। टोनर लगाने के बाद चेहरे पर अपनी स्किन टाइप के हिसाब से मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। ये आपके स्किन को हाइड्रेट करेगा।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।