Karwa Chauth Makeup Guide: करवा चौथ का पर्व हर सुहागिन महिला के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं और पारंपरिक पहनावे व मेकअप के साथ खुद को सजाती-संवारती हैं। लेकिन कई महिलाएं ऐसी होती हैं जिन्हें मेकअप करने का अनुभव नहीं होता या वे पहली बार त्योहार पर मेकअप ट्राई कर रही होती हैं।
{"_id":"68e498f38c3481c0d40a5bea","slug":"karwa-chauth-special-makeup-guide-step-by-step-in-hindi-2025-10-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Karwa Chauth Makeup Guide: मेकअप करना नहीं आता? करवा चौथ पर सिर्फ 10 मिनट में ऐसे पाएं पार्लर जैसा लुक","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Karwa Chauth Makeup Guide: मेकअप करना नहीं आता? करवा चौथ पर सिर्फ 10 मिनट में ऐसे पाएं पार्लर जैसा लुक
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 07 Oct 2025 04:08 PM IST
सार
Karwa Chauth Makeup Guide: हर महिला करवा चौथ के मौके पर खूबसूरत दिखना चाहती है। ऐसे में यहां एक ऐसी मेकअप गाइड दी जा रही है, जो उन महिलाओं के भी काम आएगी, जिन्हें मेकअप करना नहीं आता।
विज्ञापन
करवा चौथ के लिए खास आसान मेकअप गाइड
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
सबसे पहले स्किन को तैयार करें
- फोटो : Adobe stock
सबसे पहले स्किन को तैयार करें
मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए अपनी स्किन को सेट करें। इसके लिए चेहरे को अच्छी तरह से धोकर स्किन पर पहले टोनर लगाएं और फिर स्किन टाइप के हिसाब से ही हल्का मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। इसके बाद प्राइमर का इस्तेमाल करें। अगर आपके पास प्राइमर नहीं है तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आप कर सकती हैं।
मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए अपनी स्किन को सेट करें। इसके लिए चेहरे को अच्छी तरह से धोकर स्किन पर पहले टोनर लगाएं और फिर स्किन टाइप के हिसाब से ही हल्का मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। इसके बाद प्राइमर का इस्तेमाल करें। अगर आपके पास प्राइमर नहीं है तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आप कर सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब लगाएं बेस
- फोटो : Adobe stock
अब लगाएं बेस
मेकअप का सबसे अहम हिस्सा बस ही होता है। इसके लिए अपनी स्किन टोन के हिसाब से पहले तो फाउंडेशन का चयन करें। अब इसे चेहरे पर अप्लाई करें। ध्यान रखें कि बेस हल्का ही हो। ज्यादा हैवी बेस लगाने का अब ट्रेंड चला गया। अगर आपकी स्किन पर दाग-धब्बे या फिर डार्क सर्कल हैं तो बेस लगाने के बाद कंसीलर का इस्तेमाल करें। इसके बाद लूज पाउडर इस्तेमाल करें, ताकि आपका बेस सेट हो जाए।
मेकअप का सबसे अहम हिस्सा बस ही होता है। इसके लिए अपनी स्किन टोन के हिसाब से पहले तो फाउंडेशन का चयन करें। अब इसे चेहरे पर अप्लाई करें। ध्यान रखें कि बेस हल्का ही हो। ज्यादा हैवी बेस लगाने का अब ट्रेंड चला गया। अगर आपकी स्किन पर दाग-धब्बे या फिर डार्क सर्कल हैं तो बेस लगाने के बाद कंसीलर का इस्तेमाल करें। इसके बाद लूज पाउडर इस्तेमाल करें, ताकि आपका बेस सेट हो जाए।
सही आई मेकअप है जरूरी
- फोटो : Adobe stock
सही आई मेकअप है जरूरी
आई मेकअप करते समय ये ध्यान रखें कि अगर आपका आउटफिट हैवी है तो आई मेकअप हल्का रखें। यदि हल्का है तो आप स्मोकी आईज कर सकती हैं। स्मोकी आईज करना नहीं आता हो आंखों पर विंग्ड आइलाइनर लगाकर छोड़ दें। जरूरी नहीं है कि आईशैडो लगाना ही है।
आई मेकअप करते समय ये ध्यान रखें कि अगर आपका आउटफिट हैवी है तो आई मेकअप हल्का रखें। यदि हल्का है तो आप स्मोकी आईज कर सकती हैं। स्मोकी आईज करना नहीं आता हो आंखों पर विंग्ड आइलाइनर लगाकर छोड़ दें। जरूरी नहीं है कि आईशैडो लगाना ही है।
विज्ञापन
ब्लश और हाइलाइटर से आएगी चमक
- फोटो : Adobe stock
ब्लश और हाइलाइटर से आएगी चमक
मेकअप में सबसे अहम होता है अच्छा ब्लश और हाइलाइटर। इसके लिए पहले तो गालों पर ब्लश का इस्तेमाल करें। ब्लश के इस्तेमाल से आपके चेहरे की लालिमा बढ़ जाएगी। ब्लश लगाने के बाद चीक बोन्स पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे की चमक बढ़ेगी और लुक प्यारा दिखेगा।
मेकअप में सबसे अहम होता है अच्छा ब्लश और हाइलाइटर। इसके लिए पहले तो गालों पर ब्लश का इस्तेमाल करें। ब्लश के इस्तेमाल से आपके चेहरे की लालिमा बढ़ जाएगी। ब्लश लगाने के बाद चीक बोन्स पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे की चमक बढ़ेगी और लुक प्यारा दिखेगा।