Skin Care Tips: अगर आपकी त्वचा बेरंग, फीकी या थकी-थकी लग रही है, तो सही देखभाल और कुछ प्राकृतिक उपायों से आप इसे फिर से ताजा और जीवंत बना सकते हैं। हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा गुलाबी और चमकदार निखार से भरा हो। गुलाबी निखार न सिर्फ आपकी त्वचा की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देता है।
{"_id":"68e35a044ccd3567ac0891c2","slug":"skin-care-tips-for-glowing-skin-at-home-for-festival-season-2025-10-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Skin Care Tips: गुलाबी निखार की चाह है ? ये 5 घरेलू नुस्खे आजमाकर देख लें, 15 दिन में दिखेगा फर्क","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Skin Care Tips: गुलाबी निखार की चाह है ? ये 5 घरेलू नुस्खे आजमाकर देख लें, 15 दिन में दिखेगा फर्क
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 06 Oct 2025 12:43 PM IST
सार
Skin Care Tips: अगर आपकी स्किन भी काफी डल हो गई है, तो कुछ घरेलू नुस्खों को आजमाकर अपने चेहरे को दमकाएं।
विज्ञापन
गुलाबी निखार की चाह है ? ये 5 घरेलू नुस्खे आजमाकर देख लें, 15 दिन में दिखेगा फर्क
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
बेसन, हल्दी और गुलाबजल पैक
- फोटो : Adobe stock
बेसन, हल्दी और गुलाबजल पैक
इस पैक के इस्तेमाल से आपके चेहरे का निखार बरकरार रहेगा। इसके लिए आपको सबसे पहले तो 1 चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी और 1 चम्मच गुलाबजल मिलाएं। इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे को सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन का टैन हटेगा, रंगत साफ होगी और गुलाबी निखार आएगा।
इस पैक के इस्तेमाल से आपके चेहरे का निखार बरकरार रहेगा। इसके लिए आपको सबसे पहले तो 1 चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी और 1 चम्मच गुलाबजल मिलाएं। इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे को सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन का टैन हटेगा, रंगत साफ होगी और गुलाबी निखार आएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एलोवेरा जेल और शहद
- फोटो : Adobe stock
एलोवेरा जेल और शहद
त्वचा को मॉइश्चराइज करना है तो ये दोनों चीजें आपके काम की हैं। इसके लिए सबसे पहले 1 चम्मच एलोवेरा जेल में 1/2 चम्मच शुद्ध शहद मिलाएं। अब 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद हल्के हाथ से मसाज करते हुए अपने चेहरे को साफ कर लें।
त्वचा को मॉइश्चराइज करना है तो ये दोनों चीजें आपके काम की हैं। इसके लिए सबसे पहले 1 चम्मच एलोवेरा जेल में 1/2 चम्मच शुद्ध शहद मिलाएं। अब 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद हल्के हाथ से मसाज करते हुए अपने चेहरे को साफ कर लें।
चुकंदर का रस
- फोटो : Freepik.com
चुकंदर का रस
चुकंदर का रस आपकी स्किन को एकदम गुलाबी निखार देगा। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आपको चुकंदर का रस निकालना है। अब इस रस को रुई की मदद से अपने चेहरे पर अप्लाई करें। 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें। ये चुकंदर का रस आपको नेचुरल गुलाबी टोन देता है और डलनेस हटाता है।
चुकंदर का रस आपकी स्किन को एकदम गुलाबी निखार देगा। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आपको चुकंदर का रस निकालना है। अब इस रस को रुई की मदद से अपने चेहरे पर अप्लाई करें। 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें। ये चुकंदर का रस आपको नेचुरल गुलाबी टोन देता है और डलनेस हटाता है।
विज्ञापन
केसर और दूध
- फोटो : adobe stock
केसर और दूध
चेहरे पर टैनिंग है तो ये पैक आपके काम का है। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले 2-3 केसर के धागे 1 चम्मच कच्चे दूध में भिगो दें। अब 15 मिनट बाद इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें। ये पैक स्किन टोन निखरता है और रंगत में चमक आती है।
चेहरे पर टैनिंग है तो ये पैक आपके काम का है। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले 2-3 केसर के धागे 1 चम्मच कच्चे दूध में भिगो दें। अब 15 मिनट बाद इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें। ये पैक स्किन टोन निखरता है और रंगत में चमक आती है।