Egg Mask Benefits For Face : चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए लोग तरह–तरह बाजार में आजकल तरह-तरह की क्रीमें आती हैं। पर, ज्यादातर लोग घरेलू नुस्खे अपनाते हैं, क्योंकि इनमें किसी तरह के साइड इफेक्ट का खतरा नहीं होता है। अगर आप भी कोई ऐसा घरेलू नुस्खे की तलाश में हैं तो इन्हीं में से एक नुस्खा है चेहरे पर अंडा लगाना, जो आजकल सोशल मीडिया और ब्यूटी रूटीन में काफी ट्रेंड कर रहा है।
{"_id":"69251a5f8a6a9f7e2e03537b","slug":"egg-mask-benefits-for-face-know-how-to-use-egg-mask-for-face-do-s-and-dont-s-in-hindi-2025-11-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Egg Mask: सिर्फ बालों के लिए नहीं, चेहरे पर भी कमाल करता है अंडा; यहां जानें इस्तेमाल का सही तरीका","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Egg Mask: सिर्फ बालों के लिए नहीं, चेहरे पर भी कमाल करता है अंडा; यहां जानें इस्तेमाल का सही तरीका
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 25 Nov 2025 08:58 AM IST
सार
Egg Mask Benefits For Face : बालों पर तो सब अंडा लगाते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि अंडा चेहरे पर भी लगाया जाता है। ऐसे में हम आपको चेहरे पर अंडा लगानेे का तरीका और फायदे बताएंगे।
विज्ञापन
सिर्फ बालों के लिए नहीं, चेहरे पर भी कमाल करता है अंडा
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
क्या है सही तरीका
- फोटो : istock
क्या है सही तरीका
चेहरे पर अंडे को लगाने के लिए सबसे पहले तो अंडे का सफेद भाग अलग करें। ध्यान रखें कि इसमें अंडे का पीला वाला भाग न लें। सिर्फ सफेद वाले भाग को ही चेहरे पर लगाया जाता है। अंडे के सफेद वाले भाग को लेकर इसे अच्छी तरह से फेंट लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे करें अप्लाई
- फोटो : Adobe stock
ऐसे करें अप्लाई
अब बारी आती है इसे सही से अप्लाई करने की तो उसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे को साफ कर लें। अब ब्रश या कॉटन की मदद से पतली लेयर लगाएं।
अब बारी आती है इसे सही से अप्लाई करने की तो उसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे को साफ कर लें। अब ब्रश या कॉटन की मदद से पतली लेयर लगाएं।
ऐसे करें अप्लाई
- फोटो : Adobe stock
इसके बाद इसे 10–12 मिनट सूखने दें। झब चेहरे पर लगा अंडा सूखने लगे तो अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। चेहरा धोने के बाद आखिर में अपने चेहरे पर टोनर और हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं।
विज्ञापन
बरतें ये सावधानी
बरतें ये सावधानी
संवेदनशील त्वचा, एलर्जी या एक्ने होने पर पहले पैच टेस्ट करें। कच्चे अंडे में बैक्टीरिया (जैसे सलमोनेला) का जोखिम होता है, इसलिए बहुत बार उपयोग न करें और तुरंत धुलें। अगर कुछ भी दिक्कत हो रही है तो तत्काल चेहरे को साफ करें।
संवेदनशील त्वचा, एलर्जी या एक्ने होने पर पहले पैच टेस्ट करें। कच्चे अंडे में बैक्टीरिया (जैसे सलमोनेला) का जोखिम होता है, इसलिए बहुत बार उपयोग न करें और तुरंत धुलें। अगर कुछ भी दिक्कत हो रही है तो तत्काल चेहरे को साफ करें।