{"_id":"68c11adda5c7a8a24201beb7","slug":"how-to-facial-with-the-help-of-rice-at-home-ghar-par-facial-kaise-kare-2025-09-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"How To Do Facial With Rice: बिना पार्लर जाए चेहरा चमकाना है ? इस सस्ती चीज की मदद से घर पर ही करें फेशियल","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
How To Do Facial With Rice: बिना पार्लर जाए चेहरा चमकाना है ? इस सस्ती चीज की मदद से घर पर ही करें फेशियल
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 10 Sep 2025 12:20 PM IST
सार
How To Do Facial With Rice: अगर आप घर बैठे दमकती त्वचा पाना चाहते हैं तो पार्लर में हजारों रुपये खर्च करने की बजाय घर पर ही चावल की मदद से फेशियल करें।
विज्ञापन
चावल से फेशियल कैसे करें ?
- फोटो : Adobe stock
How To Do Facial With Rice: चावल से फेशियल करना एक पुराना और असरदार घरेलू नुस्खा है, जो आज भी बेहद कारगर माना जाता है। ये न सिर्फ त्वचा को प्राकृतिक चमक और निखार देता है, बल्कि स्किन को टाइट करने, टैनिंग हटाने और डेड स्किन सेल्स को हटाने में भी मदद करता है।
Trending Videos
सबसे पहले बना लें इसका पाउडर
- फोटो : Adobe stock
सबसे पहले बना लें इसका पाउडर
चावल की मदद से फेशियल करने के आपको इसका महीन पाउडर बना लेना है। ध्यान रखें कि ये इतना महीन होना चाहिए कि इससे आपकी स्किन छिल न जाए। आप चाहें तो चावल का बना बनाया आटा भी खरीद सकते हैं, ताकि स्किन पर कोई दिक्कत न हो। पाउडर या आटा तैयार करने के बाद बारी आती है फेशियल के स्टेप्स जानने की।
चावल की मदद से फेशियल करने के आपको इसका महीन पाउडर बना लेना है। ध्यान रखें कि ये इतना महीन होना चाहिए कि इससे आपकी स्किन छिल न जाए। आप चाहें तो चावल का बना बनाया आटा भी खरीद सकते हैं, ताकि स्किन पर कोई दिक्कत न हो। पाउडर या आटा तैयार करने के बाद बारी आती है फेशियल के स्टेप्स जानने की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहला स्टेप
- फोटो : Adobe stock
1. पहला स्टेप
पहले स्टेप में आपको चावल की मदद से चेहरे की डीप क्लीनिंग करनी है। इसके लिए 1 चम्मच चावल का आटा और 1 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। अब इस पेस्ट से चेहरे को 2-3 मिनट मसाज करें और धो लें।
पहले स्टेप में आपको चावल की मदद से चेहरे की डीप क्लीनिंग करनी है। इसके लिए 1 चम्मच चावल का आटा और 1 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। अब इस पेस्ट से चेहरे को 2-3 मिनट मसाज करें और धो लें।
दूसरा स्टेप
- फोटो : Adobe stock
2. दूसरा स्टेप
चेहरे की डीप क्लीनिंग करने के बाद बारी आती है स्क्रब इस्तेमाल करने की। तो इसके लिए सबसे पहले 1 चम्मच चावल पाउडर, 1 चम्मच शहद और कुछ बूंदें नींबू की एक कटोरी में मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें और हल्के हाथों से चेहरे पर 5 मिनट तक रगड़ें और फिर धो लें। ये चेहरे से डेड स्किन भी हटा देगा।
चेहरे की डीप क्लीनिंग करने के बाद बारी आती है स्क्रब इस्तेमाल करने की। तो इसके लिए सबसे पहले 1 चम्मच चावल पाउडर, 1 चम्मच शहद और कुछ बूंदें नींबू की एक कटोरी में मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें और हल्के हाथों से चेहरे पर 5 मिनट तक रगड़ें और फिर धो लें। ये चेहरे से डेड स्किन भी हटा देगा।
विज्ञापन
तीसरा स्टेप
- फोटो : Adobe stock
3. तीसरा स्टेप
अब बारी आती है तीसरे स्टेप की तो इसके लिए 1 चम्मच चावल पाउडर, 1 चम्मच दही और चुटकी हल्दी को एक कटोरी में निकालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें। आखिर में चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
अब बारी आती है तीसरे स्टेप की तो इसके लिए 1 चम्मच चावल पाउडर, 1 चम्मच दही और चुटकी हल्दी को एक कटोरी में निकालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें। आखिर में चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।