कई बार ऐसा होता है जब हम नेलपेंट छुड़ाने के लिए नेलपॉलिश रिमूवर उठाते हैं। और देखते हैं कि वो खत्म है। पूरा मूड खराब हो जाता है। और पुरानी नेलपॉलिश के ऊपर ही हम नई कोट चढ़ा लेते हैं। या फिर बिना नेलपेंट लगाए ही रह जाते हैं। अगर आपके साथ भी अक्सर ऐसा हो जाता है। तो ये हैक्स जरूर आपके काम आएंगे। नेलपॉलिश खत्म हो जाए तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। बस इन चीजों को लगाकर उसे छुड़ाया जा सकता है। तो चलिए जानें कौन सी चीजें नेलपॉलिश छुड़ाने के काम आएगी।
{"_id":"63158cbcf9e0564f4218b015","slug":"how-to-remove-nail-paint-without-nail-polish-remover","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Nailpolish Remover: नेलपॉलिश रिमूवर हो गया खत्म तो ऐसे छुड़ाएं नेलपेंट","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Nailpolish Remover: नेलपॉलिश रिमूवर हो गया खत्म तो ऐसे छुड़ाएं नेलपेंट
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अपराजिता शुक्ला
Updated Mon, 12 Sep 2022 12:41 PM IST
विज्ञापन
nail polish
- फोटो : instagram
Trending Videos
nailpolish
- फोटो : Pixabay
टूथपेस्ट
अब घर में व्हाइट टूथपेस्ट तो जरूर होगा। बस उसे लीजिए और थोड़ा सा बेकिंग सोडा़ मिलाकर नाखूनों को ब्रश की सहायता से साफ करिए। नेलपेंट बड़े ही आसानी से छुट जाएगा। अगर बेकिंग सोडा नहीं है तो केवल टूथपेस्ट की मदद से भी नेलपॉलिश साफ हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
nail
- फोटो : pixabay
गरम पानी
अगर आपके पास टाइम है तो आप गरम पानी से भी नेलपॉलिश छुड़ा सकती हैं। लेकिन इसके लिए आपको करीब 20-25 मिनट गर्म पानी में नाखुनों को डुबोना पड़ेगा। फिर पानी में ही हाथ रखकर नेलपेंट छुड़ानी होगी। गरम पानी में नेलपॉलिश की परत छुड़ाने की कोशिश करें।
नेल आर्ट
- फोटो : instagram/delaneychilds
नींबू
नेलपॉलिश छुड़ाने के लिए नींबू को भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बस नींबू को छिलका सहित नाखूनों पर रगड़ें। इससे नेलपॉलिश निकल जाएगी। गर्म पानी में नींबू के रस को मिलाकर भी छुड़ाने से नेलपेंट छूट जाती है।
विज्ञापन
नेल आर्ट
- फोटो : instagram/lada_beautybar
हाईड्रोजन पैराक्साइड
हाईड्रोजन पैराक्साइड को गर्म पानी में मिलाकर इसमे नाखूनों को कुछ देर भिगोकर रखें। फिर नेल फाइलर की मदद से नेलपॉलिश को छुड़ाए।
हाईड्रोजन पैराक्साइड को गर्म पानी में मिलाकर इसमे नाखूनों को कुछ देर भिगोकर रखें। फिर नेल फाइलर की मदद से नेलपॉलिश को छुड़ाए।