समय के पहले ही अगर चेहरे पर झुर्रियां और त्वचा में ढीलापन दिखने लगता है। तो ये काफी भद्दा लगता है। अगर आप भी तीस के बाद ही त्वचा के ढीलेपन से परेशान हो रही हैं तो चावल के पानी को प्रयोग करके देखें। इससे त्वचा में निखार के साथ ही कसावट भी आती है। अक्सर कोरियन ब्यूटी सीक्रेट में चावल के पानी का जिक्र होता है। वैसे तो मार्केट में एजिंग को कम करने के लिए कई सारे प्रोडक्ट आते हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि सारे प्रोडक्ट त्वचा पर असर ही करें। इसलिए घर के नुस्खों पर भी भरोसा किया जा सकता है।
Rice Water: चावल के पानी से चेहरे की त्वचा को मिलेगा कसाव, इस तरह से करें इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अपराजिता शुक्ला
Updated Thu, 08 Sep 2022 06:37 PM IST
विज्ञापन