आपकी खूबसूरती बहुत हद तक आपकी आंखों पर निर्भर करती है, इसलिए आंखों के मेकअप का खास ध्यान दें। आपकी आंखें बड़ी हों छोटी हों या किसी भी रंग की हो वह खूबसूरत दिख सकती हैं, यदि आप उन्हें बेहतर तरीके से तैयार करते हैं। जिस तरह सबकी आंखों की बनावट अलग-अलग होती है, उसी तरह उनका मेकअप भी अलग-अलग अंदाज में होता है।
आंखें बड़ी हो या छोटी, ग्लैम लुक के लिए इस तरह करें आई मेकअप
आप अपनी आंखों को कैसे सजाते हैं। आपका लुक इस बात पर बहुत अधिक निर्भर करता है। सामान्यता बड़ी-बड़ी दिखने वाली आखें बेहद आकर्षक लगती हैं। यदि आपकी आंखें थोड़ी छोटी हैं तो मेकअप के जरिये आप उन्हें बड़ा और खूबसूरत दिखा सकते हैं। कुछ मेकअप ट्रिक्स का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपना लुक बदल सकती हैं। जैसे मेकअप करते वक्त अपनी वॉटरलाइन (आंख का बाहरी हिस्से में उभरी लाइन जिस पर काजल लगाते हैं) को ब्राइट रखना चाहिए। ब्यूटी एक्सपर्ट आशमीन से जानते हैं बेहतर आई मेकअप के कुछ टिप्स...
आई मेकअप के साथ अपनी निचली वॉटरलाइन को लाइनिंग करना सबसे आसान ट्रिक्स में से एक है। विशेषज्ञ आमतौर पर इस पर एक बेज लाइनर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, जो अधिक प्राकृतिक लुक दर्शाता है। आपका हल्के व्हाइट शेड का लाइन या कलरलेस शाइनी लाइनर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मेकअप के दौरान हाईलाइटर का प्रयोग भी आंखों का लुक बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साथ ही आंखों के आसपास इनर कॉर्नर और आउटर कॉर्नर पर कंसीलर का इस्तेमाल करें। कंसीलर का उपयोग आपके डार्क सर्कल को छुपाकर चेहरे की चमक बढ़ाता है। साथ ही मेकअप आंखों के मेकअप को अलग अंदाज देता है।
मेकअप के दौरान पलकों पर भी खास ध्यान देना चाहिए। भरी-भरी पलकें आंखों को बोल्ड लुक देती हैं। यदि आपकी पलकें ज्यादा घनी नहीं हैं तो आप उन्हें मस्कारे के प्रयोग से घना बना सकते हैं। इसे लगाते वक्त जल्दबाजी न करें अच्छी तरह एक सीध में लगाएं तो पलकें सुंदर दिखती हैं। वहीं आई मेकअप में ध्यान रखें कि आप कैसा लुक चाहते हैं। सिंपल लुक के लिए साधारण काजल और काले लाइनर का प्रयोग बेहतर रहता है। वहीं स्मोकी लुक के लिए ब्राइट शेड के लाइनर लगाना सही होगा।
आप ड्रेस की मैचिंग के अनुसार भी आई लाइनर का प्रयोग कर सकते हैं। साथ ही आई शैडो का इस्तेमाल करते वक्त भी रंग का ध्यान रखना आवश्यक है। हल्के रंग के आईशैडो आपको सिंपल लुक देते हैं, जबकि डार्क शेड बोल्ड लुक के लिए है। कई लोग मेकअप के दौरान अलग अलग रंग का आईशैडो मिक्स भी करते हैं जो लुक को बहुत हद तक बदल देता है। यदि आप आंखों को बड़ा दिखाना चाहते हैं तो विंग्ड आईलाइनर का प्रयोग करें। इससे बड़ी आंखों का भ्रम पैदा करने में मदद मिलती है। इसके इस्तेमाल में अपनी पलकों के ऊपर एक बहुत पतली रेखा खींच सकते हैं। सूक्ष्मतर परत बनाने के लिए अपने लैशेज के अंतिम तीसरे भाग से आईलाइनर को टैप करें।